TheVoiceOfHind

यूपी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- लाखों युवाओं को मिली सरकारी नौकरी


मारे प्रदेश के सामने भी है। मगर उत्तर प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं।


UP Assembly Winter Session: यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन रहा जिसमें कार्यवाही के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों के जवाब देते हुए कहा- देश और दुनिया के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती है। हमारे प्रदेश के सामने भी है। मगर उत्तर प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं।

Read More: शीतकालीन सत्र में योगी की दहाड़ ने बंद की विपक्ष की आवाज, दंगाइयों की हुई नींद हाराम

युवाओं को मिली लाखों भर्तियां

बताते चले कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतकालीन सत्र में सदन को बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 7 लाख भर्तियां हो चुकी हैं। महज शिक्षा व पुलिस विभाग में 1.5 लाख से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं। इसके साथ ही योगी ने कहा- युवाओं के हित के लिए सरकार काम कर रही है, पेपर लीक के लिए हमने अध्यादेश पारित किया, सरकारी नौकरियों में युवाओं को ईमानदारी पारदर्शिता के साथ आरक्षण के नियमों के साथ नौकरियां मिले इसके कार्य हो रहे है।

इसके साथ ही यूपी सीएम ने पिछली सपा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार में 86 पद में 56 एक जाति से भर दिए गए थे, लेकिन हमारी सरकार में रिजर्वेशन का पूरा ध्यान गया है।

सीएम ने बताया कि विपक्ष द्वारा दिए गए आंकड़े का तथ्य सत्य नहीं है क्योंकि यूपी में पुलिस विभाग में लगभग 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के युवाओं का चयन हुआ हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गई है। सभी भर्तियां बिना किसी भेदभाव के की गई हैं। सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद में भी 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। माध्यमिक, उच्च, तकनीकि शिक्षा के लिए चयन बोर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उनमें भी भर्ती की जाएगी।

विपक्ष पर सीएम ने साधा निशाना

इसके साथ ही आज यूपी सीएम योगी ने विपक्ष हमला करते हुए कहा- विपक्ष का मतलब सिर्फ बुराई करना नहीं। अच्छे को अच्छा भी कहिए। अच्छा कहेंगे, अच्छा करेंगे तो आगे अच्छा मिलेगा। प्रदेश में किसी भी नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं है। इसके साथ ही योगी ने कहा- युवा पढ़ाई करें उसके बाद खुद को असहाय न महसूस करें। खुद को आत्मनिर्भर समझे। सरकार इसके लिए बराबर कदम उठा रही है।

इसके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा- कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं, यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं, निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है। अभी इजराइल के राजदूत आए थे। 

उन्होंने कहा कि हम यूपी के और भी नौजवान भी ले जाना चाहेंगे क्योंकि यूपी का नौजवान अच्छा काम कर रहा है। उसकी स्किल को आज दुनिया मान रही है। आप ये मानकर चलिए कि जब वह नौजवान अपने घर पैसे भेजता है तो वह प्रदेश के ही विकास योगदान देता है। उन नौजवानों का हमें अभिनंदन करना चाहिए। दरअसल, प्रियंका गांधी सदन में बांग्लादेश और फिलिस्तीन का बैग लेकर पहुंची जिसके मुद्दे को यूपी सीएम ने उठाया था।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें