यूपी की राजधानी में बीएनएस धारा 163 और 144 लागू, कमिश्नर ने बताए नियम
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 लागू की गई हैं जोकि 12 जनवरी तक लागू रहेगी।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शनी पर रोक लगा दी गई हैं साथ ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 लागू की गई हैं जोकि 12 जनवरी तक लागू रहेगी।
Read More: योगी का हमला: वोट बैंक के लिए परिवार का बलिदान भुला दिया कांग्रेस अध्यक्ष
लखनऊ में धारा हुई लागू
आपको बतादे कि लखनऊ में आने वाले दिनों कई धार्मिक त्योहार जैसे कि कार्तिक पूर्णिमा, क्रिसमस डे, नए साल और प्रतियोगी परीक्षाओं, सियासी कार्यक्रमों के मद्देनजर धारा 163 लागू की गई है। इसको लेकर लखनऊ कमिश्नरेट ने गाइडलाइन जारी की है, वहीं इस आदेश को प्रयागराज में चल रहे अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मिली जानकारी की मानें तो पुलिस की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी त्यौहार एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लखनऊ में गुरुवार (14 नवंबर) से भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी की धारा 144) लागू की गई है। जो 12 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी।
लखनऊ कमिश्नरेट ने बताया कारण और नियम
बताते चले कि बुधवार (13 नवंबर) देर शाम लखनऊ कमिश्नरेट के जरिये जारी आदेश की मानें तो आने वाले दिनों में कार्तिक पूर्णिमा, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, काला दिवस, क्रिसमस डे और नया साल है, इसके अलावा अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं, सियासी दलों, किसान संगठनों और अन्य लोगों के प्रदर्शनों को देखते हुए 14 नवंबर 2024 से धारा 163 लगाई गई है।
इसके तहत बिना अनुमति के निर्धारित धरना स्थल (ईको गार्डेन) को छोड़कर अन्य स्थान पर किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सरकारी दफ्तरों व राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और विधानभवन के आसपास नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कैमरे से शूटिंग, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर-ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैल गाड़ी, भैसा गाड़ी, तांगागाड़ी और ग्नि सम्बन्धी उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, घातक पदार्थ हथियार, धारदार हथियार लेकर आवागमन पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पुतला जलाने, लिखित-मौखिक अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
जानें पूरा मामला
आपको बतादे कि इन धाराओं को लागू करने के पीछे की वजह भी है, दरअसर प्रयागराज जिले में लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर PCS-Pre और RO-ARO के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। क्योंकि अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी प्रदर्शन का असर लखनऊ में भी देखने को मिला है। मंगलवार को कुछ अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया था और पैदल मार्च निकालकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की थी। जिसके बाद आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लखनऊ पुलिस के जिम्मेदारों ने राजधानी में बीएनएस की धारा 163 लागू को लागू करते हुए इसकी मियाद को करीब 2 महीने के लिए बढ़ा दिया है।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind