PM आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मोदी की सीधी बात, बताया योजना का मकसद
मुद्रा योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बीत की इसके लिए मुद्रा योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास में बुलाया गया था जिससे की लाभार्थियों से पीएम मुद्रा योजना को लेकर उनके पर्सनल एक्सपीरियंस को जान सकें। इसके साथ ही पीएम ने इस योजना को लेकर बारीकियों को भी बताया साथ ही इसका मकसद भी उनके साथ क्लियर किया।
प्रधानमंत्री @narendramodi की दूरदर्शी सोच ने छोटे उद्यमियों को सिर्फ ऋण ही नहीं, आत्मनिर्भरता का विश्वास भी दिया है।
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) April 8, 2025
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 वर्षों में जो बदलाव आया है, वह सिर्फ आंकड़ों में नहीं- हर गली, हर गांव की तरक्की में दिखता है।
यह योजना नहीं, वित्तीय सशक्तिकरण… pic.twitter.com/9eI4Qvay0l
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें क्या है कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण भाव
मुद्रा योजना का मकसद
बताते चले कि पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए इस योजना के बारीकियों पर चर्चा की और इस योजना का मकसद बताते हुए कहा – इस योजना का मकसद देश के नौजवानों को उनके पैरों पर खड़ा करना है।
It is particularly heartening that half of the Mudra beneficiaries belong to SC, ST and OBC Communities, and over 70% of the beneficiaries are women! Every Mudra loan carries with it dignity, self-respect and opportunity. In addition to financial inclusion, this scheme has also…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
पीएम आवास में मुद्रा योजना का जश्न
आपको बतादें कि देशवासियों का वित्तीय समावेशन और स्वावलंबन के पीएम मोदी के विजन को साकार करती ‘मुद्रा योजना’ ने आज एक दशक पूरा किया है। जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- “आज, जब हम #MUDRA के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूँ, जिनकी ज़िंदगी इस योजना की बदौलत बदल गई है।
इस दशक में, मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है, उन लोगों को वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले अनदेखा किया गया था। यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है!पीएम मोदी ने कहा प्रत्येक मुद्रा ऋण अपने साथ सम्मान, आत्म-सम्मान और अवसर लेकर आता है। वित्तीय समावेशन के अलावा, इस योजना ने सामाजिक समावेशन और आर्थिक स्वतंत्रता भी सुनिश्चित की है।
Mudra Yojana has given opportunities to countless people to showcase their entrepreneurial skills. Interacted with some of the beneficiaries of the scheme. Their journey is inspiring. #10YearsOfMUDRA https://t.co/QcoIK1VTki
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
जैसा कि आप सभी जानते है कि #10YearsOfMUDRA में छोटे स्तर के उद्यमियों के लिए ऋण तक आसान पहुँच वास्तविकता बन चुकी है। वहीं इस योजना के तहत ₹32.61 लाख करोड़ के 52 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं, जिनके आधे से अधिक लाभार्थी SC, ST और OBC समुदाय से हैं और 70% महिलाएँ हैं।
Sharing my interview with Economic Times, where I elaborate on the life changing ability of Mudra Yojana and why it remains an important scheme in our quest for dignity and empowerment. #10YearsOfMUDRA.https://t.co/W4ercecYsj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार उद्यम शुरू करने वालों को प्रोत्साहन देकर यह योजना देशवासियों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है और ‘विकसित भारत’ के निर्माण में कल्याणकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने आगे कहा- मुद्रा योजना ने अनगिनत लोगों को अपने उद्यमशीलता कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर दिया है। इसी दौरान योजना के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की।
Read More: होमगार्ड की 44 हजार भर्ती करेंगी यूपी सरकार, बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
लाभार्थियों से पीएम की सीधी बात
आपको बताते चले कि योजना मुद्रा के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने एक लोगों से पूछा कि आपकी आय कितनी है? जिसका जवाब देने से लाभार्थी झिझक गया। तब पीएम ने कहा- वित्त मंत्री मेरे बगल में बैठे हैं, उन्हें बोल दूंगा इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे। जिसके बाद पीएम मोदी का इस तरह तंज कसने पर सभी लाभार्थी हंस पड़े।
Today, as we mark, #10YearsOfMUDRA, I would like to congratulate all those whose lives have been transformed thanks to this scheme. Over this decade, Mudra Yojana has turned several dreams into reality, empowering people who were previously overlooked with the financial support… pic.twitter.com/GIwtjLhoxe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2025
इसके साथ ही पीएम ने लाभार्थियों से कहा मुद्रा योजना मोदी की तारीफ के लिए नहीं हैं। इस योजना का मकसद मेरे देश के युवाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का साहस देने के लिए है। इसी दौरान पीएम मोदी से बात करते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल के लाभार्थी लवकुश मेहरा ने कहा- ‘पहले मैं किसी के यहां काम करता था, नौकर था, लेकिन आपने मुद्रा लोन के ज़रिए हमारी गारंटी ली और आज हम मालिक बन गए हैं।’
लाभार्थियों ने बताया हकीकत
लवकुश ने आगे कहा- ‘मैंने 2021 में अपना व्यवसाय शुरू किया और मैंने बैंक से संपर्क किया, उन्होंने मुझे 5 लाख रुपये की लोन लिमिट दी। मुझे डर था कि मैं पहली बार इतना बड़ा लोन ले रहा हूं। मैं इसे चुका पाऊंगा या नहीं। आज मेरा मुद्रा लोन 5 लाख रुपये से बढ़कर 9.5 लाख रुपये हो गया है। मेरा पहले साल का टर्नओवर 12 लाख रुपये था, जो अब 50 लाख रुपये से ज्यादा हो गया है।’ इस योजना ने अनगिनत लोगों को अपने सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर दिया है।
वहीं हिमाचल प्रदेश से आई एक महिला ने पीएम मोदी को बताया, कैस ‘मुद्रा योजना’ ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी। पीएम से बात करते हुए मनाली से आई ‘मुद्रा योजना’ की लाभार्थी महिला ने कहा कि हम मनाली में पहले एक मंडी में काम करते थे। मैंने अपने पति से कहा कि किसी के साथ काम करने से अच्छा है कि हम अपना काम शुरू करते हैं, फिर हमने अपनी सब्जी की दुकान खोली। महिला ने आगे बताया, साल 2012-13 में एक बैंक के लोग मेरी दुकान में आए।
उनसे मैंने लोन के बारे में पूछा तो बैंक ने गिरवी रखने के लिए कुछ मांगा था। महिला की ये बात सुनते ही पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा – 2012-13 की बात कर रहे हो, मीडिया वाले लोग पीछे पड़ जाएंगे कि पिछली सरकार की बुराई कर रहे हैं। तब महिला ने आगे कहा- साल 2015 में जब मुद्रा योजन चली तो मुझे लोन मिल गया। मैंने राशन की दुकान खोली, महिला ने बताया कि वो पहले 2 से 2.5 लाख साल में कमाती थी और अब 10 से 15 लाख साल में कमा रही है। महिला ने कहा – मुद्रा योजना आने के बाद उन्हें बिना गारंटी के लोन मिला और किस्मत बदल गई। काम बहुत बढ़ रहा है और काम अच्छा चल रहा है।
मुद्रा योजना से जुड़ी बड़ी बातें
- मंगलवार को इस योजना को 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
- पीएम मुद्रा योजना 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च हुई थी।
- इस योजना का मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।
- पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 वर्षों में 32.61 लाख करोड़ रुपए वैल्यू के 52 करोड़ से अधिक लोन दिए गए हैं।
- योजना की लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं।

जानें क्या है मुद्रा योजना?
बताते चले कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम मोदी की प्रमुख योजना है। इसका उद्देश्य वित्तपोषित सूक्ष्म उद्यमों और छोटे व्यवसायों को वित्तपोषित करना है। पिछले 10 सालों में 50 करोड़ ऋण खातों को मंजूरी दी है।
Read More: वाराणसी में 6 दिनों तक 23 लोगों ने युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किया खुलासा
वहीं वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एमनागराजू ने कहा-‘प्रधानमंत्री ने उन लोगों के लिए यह व्यवसाय योजना शुरू की है जो बिना किसी गारंटी के ऋण चाहते हैं। हमने पिछले 10 सालों में 50 करोड़ ऋण खातों को मंजूरी दी है और कुल 33 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है। इनमें से 68 प्रतिशत महिला लाभार्थी हैं, और 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े समुदायों से हैं। लाभार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।’