देश दुनियाखेल

RCB की जीत के बाद रो पड़े कोहली, 18 साल का था जीत का लंबा इंतजार

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल जीतने को लेकर विराट कोहली को रोते हुए तो पूरी दुनिया ने देखा, क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

RCB की जीत के बाद रो पड़े कोहली, 18 साल का था जीत का लंबा इंतजार

18 साल के इंतजार के बाद मिली जीत

जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह की जिन्होंने फाइनल में अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन जीत नहीं दिला सके। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रच दिया। बताते चले कि 2008 से लीग में खेलने के बाद भी टीम अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। विराट कोहली पहले सीजन से टीम का हिस्सा थे। वहीं 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी ने पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट बेहद ही भावुक नजर आए। मैच खत्म होने से पहले ही उनकी आंखों में आंसू थे।

Read More: JNU में ‘कुलपति’ बन गए ‘कुलगुरु’, भारतीय परंपरा से फिर होगा जुड़ाव

विराट कोहली ने खोला दिल का राज

‘कभी सोचा नहीं था ये दिन आएगा…’ लाखों करोड़ों फैंस की जुबान पर यही शब्द रहे होंगे। चाहे वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस हों या उनके राइवल्स के, जो पिछले 17 साल से नाकामी झेल रही इस फ्रेंचाइजी का हर दम मजाक उड़ाते रहे थे। मगर विराट कोहली के जहन में भी यही सब था। अहमदाबाद में 3 जून की रात जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 सीजन का इंतजार खत्म किया और पहली बार IPL का खिताब जीता, हर किसी की जुबान पर एक ही नाम था- विराट कोहली… पूरा स्टेडियम ‘विराट-विराट’ के शोर से गूंज उठा था।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर विराट ने मिली जीत को लेकर चार फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-‘ये टीम ही है जिसने इस सपने को पूरा किया। ये सीजन मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले ढाई महीने दिल से खेले और हर पल का आनंद लिया। ये जीत उन फैंस के लिए है जो हर मुश्किल वक्त में हमारे साथ खड़े रहे। ये जीत हर उस कोशिश के लिए है जो हमने इस टीम के लिए मैदान पर दी।’

Read More: मुरादाबाद में शक में हुई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने 36 बार पेचकश से गोदा

विराट ने आईपीएल की ट्रॉफी को भी मैसेज दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने लिखा- जहां तक आईपीएल ट्रॉफी की बात है – तुमने मुझे 18 साल इंतजार करवाया, किन अब जब तुम्हें उठाया और जीत का जश्न मनाया तो लगा कि ये इंतजार वाकई खास था। क्योंकि मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु से जुड़ी है… मैं बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहता हूं और ये अभी तक बची हुई थी। अब आज रात मैं बच्चे की तरह सोउंगा।”

जानें कैसा रहा था कल का मैच

RCB की जीत के बाद रो पड़े कोहली, 18 साल का था जीत का लंबा इंतजार

अहमदाबाद में मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही फाइनल की आखिरी गेंद पर छक्का पड़ा, उस छक्के से पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह या उनकी टीम खुश नहीं हुई, बल्कि पूरी बेंगलुरु की टीम मैदान पर दौड़ने और उछलने लगी,पूरा स्टेडियम RCB-RCB और विराट-विराट के नारे गूंज उठा। बेंगलुरु का 17 सीजन और कुल 18 साल का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। लीग की सबसे मशहूर टीम में से एक और इसके सबसे बड़े स्टार विराट कोहली का सपना पूरा हो गया था। ऐसे में जब कोहली पहली बार बोलने आए, तो वो पल सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फैंस के लिए भी भावुक था।

RCB की जीत के बाद रो पड़े कोहली, 18 साल का था जीत का लंबा इंतजार

बताते चले कि आरसीबी पहली बार 2009 में फाइनल में पहुंची थी। तब उसे डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार मिली। फिर 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को खिताबी मुकाबले में हराया। 2016 सीजन में आरसीबी शानदार फॉर्म में थी। फाइनल में उसे प्रबल दावेदार माना जात रहा था। टीम एक समय जीत के करीब भी पहुंच चुकी थी। इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली। उसके बाद टीम के खराब फॉर्म शुरू हो गया। 2020, 2021, 2022 और 2024 में टीम प्लेऑफ में पहुंची लेकिन एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई। मगर अब 18 साल बाद टीम को जीत मिली।

https://hindi.news18.com/news/nation/how-virat-kohli-blessings-from-premanand-ji-maharaj-became-reason-for-his-victory-in-ipl-rcb-vs-punjab-kings-ws-kl-9285519.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *