उत्तर प्रदेशचुनाव

सपा अखिलेश ने किए कई दावे और वादे, बीजेपी पर लगाए आरोप

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता की जहां उन्होंने यूपी में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया और कहा सपा सरकार बनते ही योजना लागू हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है।

Read More: सत्यम मिश्रा हत्या पर आप का प्रदर्शन- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा का दावा और आरोप

आपको बताते चले कि विधानसभा चुनाव में बहुत ही देरी मगर चुनावी विषादे अभी से बिछ गई, जिसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव कई वादे किए, कई दावे किए और जमकर सरकार पर निशाना भी साधा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है, और दावा किया सपा सरकार बनते ही लागू यूपी में महिलाओं के लिए योजना लागू की जाएगी।

सपा अध्यक्ष ने कहा- सरकार के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा उत्पीड़न, अन्याय किसी के ऊपर हो रहा है इस सरकार में तो महिलाओं के ऊपर हो रहा है। इधर देखने को मिला है कि सबसे ज्यादा असुरक्षित माहौल महिलाओं, बेटियों के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बन गया है। अखिलेश यादव ने दावा किया – जो योजना समाजवादी पेंशन की शुरू हुई थी, उसी योजना को बीजेपी और अन्य दलों ने लागू करके सरकार बना ली। उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर 3000 रुपये पेंशन देने का काम होगा गरीब महिलाओं के लिए।

Read More: मोदी सरकार के 11 साल पूरे, विकसित भारत पर अखिलेश का जेपी नड्डा को पलटवार

विद्या धन इन्होंने बंद कर दिया, सबसे ज्यादा बेटियों को लैपटॉप मिलता था, अब रद्दी टैबलेट दे रहे हैं। आने वाले समय में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम लोग 1090 को और सशक्त करके मजबूत बनाने का काम करेंगे।

सपा अध्यक्ष का बड़ा वादा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस में ऐलान किया है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनेगी तो स्त्री सम्मान योजना चालू किया जायेगा, समाजवादी सरकार आएगी तो गरीब महिला को 3000 रुपया पेंशन दिया जाएगा। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा – बीजेपी सरकार में महिला और बेटी के साथ अन्याय हो रहा है, पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा शोषण महिला के साथ बीजेपी सरकार में हो रहा है। समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव में बडे पैमाने पर महिला को चुनाव लड़ाएगी।

पंचायती राज में आरक्षण लागू करने का काम हम समाजवादी और नेताजी का था। हमें उम्मीद है जब 27 में सरकार समाजवादियों की बन जाएगी, महिला आरक्षण लागू होगा तो बड़े पैमाने पर संगठन की महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनी तो पुलिस विभाग में महिलाओं की भर्ती के लिए हम ढांचागत बदलाव करेंगे। साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी से महिलाएं दूरियां बना रही हैं।

बीजेपी ने तोड़े मंदिर

सपा चीफ ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- धरती पर इतने मंदिर किसी ने इकट्ठे नहीं तोड़े होंगे जितने भारतीय जनता पार्टी ने तोड़ दिए। अखिलेश ने कहा- आपका वोट बैलेट से ही डलना चाहिए, वही पुराना तरीका कि हमें पता हो कहा वोट डाल रहे, मशीन का बटन दबाने से गुस्सा नहीं निकलता।” ये लोग पढ़ाई के खिलाफ हैं, क्योंकि पढ़ा लिखा आदमी सवाल पूछता है, अहंकारी लोग चाहते ही नहीं कि कोई सवाल पूछे।”

बीजेपी के दबाब में काम करता है चुनाव आयोग

अखिलेश ने कहा- आपका वोट बैलेट से ही डलना चाहिए, वही पुराना तरीका कि हमें पता हो कहा वोट डाल रहे, मशीन का बटन दबाने से गुस्सा नहीं निकलता।” इसके आगे उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की निष्पक्षता खत्म हो रही है और पुलिस का उपयोग माफियागिरी और चुनावी धांधली के लिए किया जा रहा है।

अखिलेश ने कहा – चुनाव में बीजेपी के लोग वर्दी और बिना वर्दी के वोटरों को रोक रहे थे, पुलिस के अधिकारी रिवॉल्वर तान रहे थे, लेकिन हमारी माताएं महिलाएं डरी नहीं उन्होंने वोट डाले। उन्होंने कहा- हम हमारी सरकार में महिलाओं, माताओं और बहनों का सम्मान किया जाएगा।

ईरान-इजराइल तनाव पर अखिलेश

वहीं जब अखिलेश यादव ने विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को जमकर घेरा और ईरान इजराइल तनाव पर उन्होंने कहा – दुनिया देखती है कि बुरे वक्त में आप किसके साथ खड़े हैं। अगर आप अपने उस दोस्त के साथ नहीं खड़े हैं, जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह विदेश नीति के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है।

वहीं ईरान-इजराइल तनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- “दुनिया देखती है कि बुरे वक्त में आप किसके साथ खड़े हैं, अगर आप अपने उस दोस्त के साथ नहीं खड़े हैं, जिसने कभी आपका भला किया हो, तो यह विदेश नीति के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। उन्होंने ईरान इजराइल युद्ध पर केंद्र सरकार से स्पष्ट और प्रभावी रुख अपनाने की मांग की, उन्होंने कहा कि भारत को युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए विशेष विमानों और राजनायिक प्रयासों की आवश्यकता है।

https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-said-stree-samman-yojana-applicable-if-samajwadi-government-win-2027-election-2966659

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *