उत्तर प्रदेश

मोदी सरकार के 11 साल पूरे, विकसित भारत पर अखिलेश का जेपी नड्डा को पलटवार

UP Politics: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के मुखिया जगत प्रकाश नड्डा ने कहा- #11YearsOfSeva के अवसर पर, मैंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें पिछले ग्यारह वर्षों में मोदी सरकार की यात्रा को परिभाषित करने वाले खेल बदलने वाले निर्णयों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।

Read More: मोदी सरकार के 11 साल पूरे, विकसित भारत @2047 करोड़ों भारतीयों का सपना- जेपी नड्डा

विकसित भारत @2047 का सपना

इस दौरान नड्डा ने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हुए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, पीएम आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान जैसी ऐतिहासिक पहलों ने प्रगति की दिशा तय की है और लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाए हैं। क्योंकि विकसित भारत @2047 140 करोड़ भारतीयों का सामूहिक विजन है। जनभागीदारी के माध्यम से हम इस सपने को हकीकत में बदल रहे हैं। मोदी सरकार सिर्फ वादा नहीं करती, बल्कि उसे पूरा भी करती है।

जेपी नड्डा ने बताया कि 11 साल पहले तुष्टिकरण के साथ – साथ समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सेफ करना राजनीति की संस्कृति का तरीका बन गया था। मगर अब पीएम मोदी के नेतृत्व में एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार बनी है जो कि जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करती है। वर्ष-2014 से पहले की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई सरकार थी।

सपा अध्यक्ष का पलटवार

बतादें कि Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी चीफ जगत प्रकाश नड्डा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश ने नड्डा के उन दावों पर टिप्पणी की जिसमें केंद्र सरकार के 11 साल पूरा होने पर अनेक दावे किए गए थे। सपा चीफ ने कहा – जो योजनाएं चल रही है उससे यह नहीं लगता है कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है। अगर प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया कोई गांव और उसकी तस्वीर नहीं बदली तो प्रश्न चिन्ह लगता है उत्तर प्रदेश की सरकार पर…

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा- दिल्ली की सरकार के 11 साल, उत्तर प्रदेश की सरकार के 9 साल, इन दोनों को जोड़ दे तो 20 साल की सरकार का लेखा-जोखा सरकार को देना पड़ेगा कि जनता के बीच में क्या किया है।”

यूपी में बेरोजगारी, महंगाई- अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, महंगाई है, लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में “जो योजनाएं चल रही है उससे यह नहीं लगता है कि दिल्ली और लखनऊ में कोई तालमेल है। दोनों उपमुख्यमंत्री में किस बात की स्ट्रगल है कोई नहीं जानता, उन्हीं की वजह से ये घटना हुई है कौशांबी में। सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यही है कि लोगों को वहां न्याय मिले।” लगातार आसमान को छूने के लिए संघर्ष करते रहना पड़ेगा, यही जीवन का सार है, रास्ता है।”

https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-akhilesh-yadav-retort-on-bjp-chief-jp-nadda-claims-2959298

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *