Tahawwur Rana को NIA HQ लाया जाएगा, कमांडो सुरक्षा में 26/11 का आरोपी
Tahawwur Rana: मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है जिसने 26/11 के हमलों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसे मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद आज मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया गया है। वहीं अब पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए उसकी नागरिकता और संबंधों से खुद को अलग कर लिया है।
VIDEO | 26/11 Mumbai terror attacks accused Tahawwur Hussain Rana extradited: Security beefed up at Patiala House Court.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/I7nSXNKZCQ
कमांडो सुरक्षा में भारत में लाया गया तहव्वुर
Read More: अयोध्या में श्रद्धालु जल्द कर सकेंगे राम दरबार के दर्शन
आपको बतादें कि दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर प्लेन लैंड होने के बाद राणा को पहले NIA HQ ले जाया जाएगा। जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं राणा की कस्डडी की मांग कोर्ट से की जाएगी। आपको बताते चले कि मुंबई 26/11 आतंकी हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। ऐसे में आरोपी तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत हैं। सूत्रों की मानें तो आरोपी तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है।
VIDEO | Delhi: NIA legal team reaches Patiala House Court as Tahawwur Hussain Rana, a key accused in the 26/11 Mumbai terror attacks, extradited.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/Zf4mC1iLMp
इस दौरान कई लेयर सिक्योरिटी होगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा में राणा को घेरा जायेगा। वहीं SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट पहुंची हुई है। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी। वहीं खबरों की मुताबिक एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में राणा को लाया जाएगा। बताते चले कि आरोपी तहव्वुर राणा एक दशक से भी अधिक वक्त से अमेरिका की जेल में बंद था। मगर पीएम मोदी के प्रयासों के बाद उसे भारत लाया जा सका है। ऐसे में भारत में उसे NIA द्वारा अपनी धुनाई का डर सता रहा है।
NIA Secures Successful Extradition of 26/11 Mumbai Terror Attack Mastermind Tahawwur Rana from US pic.twitter.com/sFaiztiodl
— NIA India (@NIA_India) April 10, 2025
गोपाल कृष्ण पिल्लई – मौत की सजा भी दी जाएगी
वहीं आरोपी तहव्वुर राणा के भारत में लाने को लेकर पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा- तहव्वुर राणा से जब भारत में पूछताछ होगी तो यह भी सामने आएगा कि हेडली ने उसे क्या बताया था? उन्होंने पाकिस्तान की भूमिका पर भी बात की…इस बीच पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई ने कहा – तहव्वुर राण को निश्चित रूप से भारत में दोषी ठहराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा – उसे इस जघन्य आतंकी हमले के लिए मौत की सजा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा डेवेड हेडली का सहयोगी था, जिसने 26/11 के हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वहीं खबरों की मानें तो आरोपी तहव्वुर राणा से भारत में पूछताछ होने पर कई बड़ें खुलासे होंगे। वहीं पूर्व गृह सचिव ने कहा कि तहव्वुर वह शख्स था, जिसने मुंबई में इमिग्रेशन ऑफिस (अपनी फर्म का) स्थापित किया था, जिसमें डेविड हेडली को काम दिया गया था और फिर उसे भारत आने के लिए वीजा मिला था। उन्होंने कहा- “हेडली को तहव्वुर राणा ने ही कवर दिया था। उसे इस हमले के बारे में सब कुछ पता था, भारत में जब उससे पूछताछ होगी।
बीजेपी नेताओं ने कहा- मोदी सरकार की कड़ी कार्रवाई
In New India, there is no mercy for terrorists.
— BJP (@BJP4India) April 9, 2025
Anyone who dares to harm or threaten India will be dealt with an iron fist. pic.twitter.com/1GUxps2lrT
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा- “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकारों के समय चाहे कसाब आया, तहव्वुर राणा आया… ऐसे लोगों ने आकर सिर्फ बम धमाके ही किए, हिंदुस्तान में एक नहीं अनेकों बम धमाके कांग्रेस सरकार में हुए, लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही… फर्क इतना ही है कि “कांग्रेस के शासन के दौरान कसाब और राणा जैसे कई लोग आए और देश में बम विस्फोट किए। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, लेकिन पीएम मोदी उन अपराधियों को वापस लाए, यहां तक कि विदेशों से भी। अब भारत की अदालत उन्हें सजा देगी…”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- “आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ। उस हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को हम भारत वापस लेकर आये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार प्रयास के कारण यह सफल हो पाया। राणा पर भारत के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अहिंसा के साथ-साथ जो हिंसा करते हैं, उनको दंड देना भी उतना ही आवश्यक है।”