वाराणसी में 6 दिनों तक 23 लोगों ने युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किया खुलासा
UP Varanasi Gangrape Case: यूपी के वाराणसी में दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने लोगों के दिलों को हिला दिया हैं। सनसनीखेज वारदात को लेकर बतादें कि एक युवती से 6 दिन तक 23 युवकों ने जाकर से हैवानियत के साथ दुष्कर्म किया। वहीं मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम
आपको बतादें कि जिले में 19 साल की युवती के साथ 23 युवकों ने गैंगरेप करने का मामला सामने आया है कि युवती के साथ 6 दिनों तक नशा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर हैवानियत की गई। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 29 मार्च को युवती अपनी दोस्त के घर से लौट रही थी, रास्ते में एक युवक उसे झांसा देकर कैफे में ले गया। जहां उसका रातभर शोषण किया, इतना ही नहीं आरोपी युवक ने युवती को अगले दिन कई अन्य लोगों के हवाले कर दिया गया। हालांकि, पीड़िता के परिवार ने छह अप्रैल को सामूहिक रेप के संबंध में शिकायत दर्ज कराई हैं।
Read More: LPG Cylinder हुआ महंगा, पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी
वारदात का हुआ खुलासा
यूपी के वाराणसी में युवती के साथ गैगरेप के मामले को लेकर अधिकारियों की मानें तो पीड़िता ने पुलिस को बताया कि खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों में उसकी मां की तहरीर के आधार पर सोमवार की सुबह लालपुर पांडेयपुर थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस ने देर रात तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस आरोपियों के नाम, तस्दीक करा रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस मामले में युवती के पिता और मां की अलग-अलग दो शिकायतों के आधार पर कुल 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें एक दर्जन आरोपी नामजद हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने चार अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

जानें दिल दहला देने वाला मामला
इसके साथ ही वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच आरोपी उसे कई होटल और हुक्का बार में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर रेप किया, युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गत 29 मार्च को घर से अपनी दोस्त के यहां गई थी। वापसी के दौरान रास्ते में उससे राज विश्वकर्मा मिला। राज उसे लंका स्थित अपने कैफे लेकर गया, जहां उसने रात भर उनकी बेटी के साथ गलत काम किया।
वाराणसी में दुष्कर्म संबंधित खबर के सम्बन्ध में @DcpVns श्री चंद्रकांत मीना की बाइट । #UPPolice #DcpVarunaZoneVns#PoliceCommissionerateVaranasi pic.twitter.com/kBNDZihYcj
— DCP Varuna Zone Vns (@DcpVns) April 6, 2025
फिर 30 मार्च को उनकी बेटी को बाइक सवार समीर और उसका दोस्त मिला। दोनों उनकी बेटी को हाईवे पर ले गए। हाईवे पर दोनों ने उनकी बेटी के साथ बाइक पर ही गलत हरकत की और फिर उसे नदेसर लाकर छोड़ दिया। जिसके बाद 31 मार्च को उनकी बेटी से आयुष अपने पांच दोस्तों सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर के साथ मिला। सभी उनकी बेटी को अनमोल के मलदहिया, सिगरा स्थित कंटिनेंटल कैफे लेकर गए। वहां उन सभी ने उनकी बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया। बेटी को चक्कर आने लगा, फिर सब उसे कैफे के ही एक कमरे में ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
Read More: होमगार्ड की 44 हजार भर्ती करेंगी यूपी सरकार, बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्ताव
मगर बेटी के हंगामा करने पर और मना करने पर उसे होटल से बाहर कर दिया जिसके बाद उनकी बेटी को औरंगाबाद स्थित एक गोदाम में ले गए। वहां पर एक लड़का पहले से मौजूद था, उसका नाम जैब था। वहां पर जैब ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया। दो अप्रैल को उनकी बेटी को मॉल के पास में ही राज खान अपने एक दोस्त के साथ मिला। वहां से वह उनकी बेटी को हुकुलगंज क्षेत्र स्थित घर की छत पर ले गया।
वाराणसी में दुष्कर्म संबंधित मामले में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभी तक 6 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त संबंध में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन की बाइट.. https://t.co/IqwkVUfOvp
— DCP Varuna Zone Vns (@DcpVns) April 7, 2025
वहां उन लोगों ने उनकी बेटी को चाऊमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसे चक्कर आने लगा। राज खान ने उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ। उसके मना करने पर उसे नशे की हालत में अस्सी घाट ले जाकर छोड़ दिया। तीन अप्रैल को उनकी बेटी अपनी दोस्त के घर गई और नशे के कारण वहीं पर सो गई। फिर चार अप्रैल को उनकी बेटी घर वापस आई और आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।