LPG Cylinder हुआ महंगा, पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी
LPG Cylinder: देश में 7 अप्रैल यानी सोमवार को बड़ी महंगाई ने आम आदमी के जेब में सीधा असर डाला हैं। क्योंकि केंद्र सरकार ने एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है, इस हिसाब से देखा जाए तो 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गया हैं।

पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी
आपको बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी देचे हुए बताया कि इस बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है। वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए भी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹500 से बढ़ाकर ₹550 कर दी गई है।
Read More: MS Dhoni ने IPL से रिटायरमेंट पर किया खुलासा, फैंस को मिली राहत
LIVE | Addressing a press conference now https://t.co/ROUPFRQAmy
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 7, 2025
महानगरों में एलपीजी की कीमत
वहीं बात करें महानगरों में LPG के कीमत कितनी होने वाली है तो बतादें कि दिल्ली में अभी तक गैस सिलेंडर 803 रुपये का था जो अब बढ़कर 853 रुपये होगा। कोलकाता में घरेलू एलपीजी की कीमत 829 रुपये से बढ़कर 879 रुपये हो जाएगी। मुंबई में घरेलू कुकिंग गैस की कीमत 802.50 रुपये बढ़कर 852.50 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही चेन्नई में गैस अभी तक 818.50 रुपये की थी अब 868.50 रुपये की हो जाएगी।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें क्या है कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण भाव
वहीं बात करें उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है, जो उज्जवला योजना गैस सिलेंडर 500 रुपए मिलता है वो अब 550 रुपए में मिलेगा। बताते चले कि नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी।
The #ExciseDuty increase of Rs. 2 per litre on #petrol and #diesel by Central Government will not be passed on to the consumers.
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) April 7, 2025
On one hand, this will insulate the customers from the price hike while on the other hand, the collected amount may be utilised towards under-recovery…
कैसे तय होती है कीमत?
भारत में एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत हर महीने तय की जाती है और इसका सीधा संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार से होता है क्योंकि भारत गैस इम्पोर्ट करता है। अगर विदेशों में कीमत बढ़ती है या डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होता है, तो सिलेंडर महंगा हो जाता है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट, रिफाइनिंग, टैक्स और कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन को जोड़कर फाइनल कीमत निकाली जाती है। केंद्र सरकार उज्जवला जैसी स्कीम के तहत कुछ ग्राहकों को सब्सिडी देती है, जिससे उन्हें सस्ता सिलेंडर मिलता है। घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों की कीमत भी अलग-अलग होती है। हर महीने की 1 तारीख को सरकारी तेल कंपनियां रिव्यू करके नई कीमत जारी करती हैं।
Central Government has increased the Special Additional Excise Duty by Rs 2 per litre on Petrol and Diesel effective April 8, 2025.
— Hindustan Petroleum Corporation Limited (@HPCL) April 7, 2025
In order to insulate its customers from price hike, HPCL will absorb this additional levy and there will be no change in retail selling price of…
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपये एक्साइज ड्यूटी में इजाफा कर दिया है। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। नए बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगे। हालांकि, इससे आम लोगों पर कोई असर नहीं होगा। पेट्रोलियम एंड नैचुरल गैस मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को खुदरा पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ाने की हिदायत दे दी गई है।
एक तरफ, इससे उपभोक्ताओं को मूल्य वृद्धि से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ, एकत्रित राशि का उपयोग एलपीजी की अंडर-रिकवरी में किया जा सकेगा, जिससे तेल विपणन कंपनियों को राहत मिलेगी।