जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी- ‘जो हाल तेरे बाप का हुआ, वही तेरा होगा’
Zeeshan Siddique Death Threat: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी को ईमल पर जान से मारने की धमकी मिली है- “जो हाल बाबा सिद्दीकी का किया वही तुम्हारा करेंगे”…आपको बताते चले कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में हुई थी। वहीं अब उनके बेटे को जान से मारने धमकी मिली हैं।

Read More: बिश्नोई गैंग का खौफ: बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी और सलमान को दी धमकी
जीशान सिद्दीकी को मिली धमकी
वहीं मिली जानकारी की मानें तो एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को धमकी मिलने के बाद से मुंबई की बांद्रा पुलिस जीशान सिद्दीकी के घर पहुंच और जांच में जुट गई है। जीशान को ईमल के जरिए ये धमकी दी गई है। धमकी भरे मेल में लिखा गया कि “जो हाल बाबा सिद्दीकी का किया वही तुम्हारा करेंगे”। साथ ही 10 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है। भेजने वाले ने आगे कहा – वह हर छह घंटे में ऐसे ईमेल भेजेगा।
#जीशान_सिद्दीकी को ईमल पर जान से मारने की धमकी- "जो हाल #बाबा_सिद्दीकी का किया वही तुम्हारा करेंगे"@DGPMaharashtra @zeeshanBabaS #crimenews @MumbaiNCP #Mumbai_Police #thevoiceofhind #the_voice_of_hind #deaththreat #mumbai #ncp #BabaSiddique @MumbaiPolice pic.twitter.com/lZFkTbVm8r
— The Voice Of Hind (@thevoiceofhind) April 21, 2025
जीशान सिद्दीकी को अब तक तीन अलग-अलग मेल भेजे जा चुके हैं, जिसमें मेल भेजने वाले ने D कंपनी का जिक्र किया है। मेल में यह भी लिखा गया है कि जो हाल बाबा सिद्दीकी का हुआ, वही तुम्हारा भी होगा। इसके अलावा मेल में यह भी कहा गया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम जोड़ा गया, जो गलत है। अगर पैसे देने के लिए तैयार होते हो तो तुम्हें जगह बताई जाएगी। हालांकि मेल भेजने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

बांद्रा पुलिस जांच में जुटी
जैसा कि आप सभी जानते है कि जीशान सिद्दीकी के पिता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले साल हत्या हुई थी। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था, जिसके बाद बाबा सिद्दीकी परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं अब मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही जीशान सिद्दीकी की सुरक्षा का भी खास ख्याल रख रही है।