बंगाल दंगे पर यूपी सीएम का विपक्ष पर वार- लातों के भूत बातों से…
CM Yogi On Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हिंसा धमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बतादें कि पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं, वहीं अब मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में भड़की हिंसा को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा- बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं, अरे, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं…दंगाई डंडे से ही मानेंगे।
Read More: अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू, जान लें यह जरूरी निर्देश
मुर्शिदाबाद हिंसा पर यूपी सीएम का वार
बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025
अरे, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं… pic.twitter.com/6FN7C7kknt
आपको बतादें कि पश्चिम बंगाल स्थित मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा को लेकर यूपी सीएम ने बयान देते हुए कहा- लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं…दंगाई डंडे से ही मानेंगे।
इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए यूपी सीएम ने कहा- जिसे बांग्लादेश पसंद, वो बांग्लादेश जाए। बताते चले कि बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी खामोश है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद झुलस रहा है और वहां की सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगाने की जरूरत है।

Read More: ALERT! साइबर ठगों ने Golden Triangle से की 160 करोड़ की ठगी, ED ने किया खुलासा
सीएम ने कहा कि बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी है…सीएम ने कहा – पिछले 1 हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है। सरकार मौन है, इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।
पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही हिंसा
आपको बताते चले कि पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन पर हिंसा नहीं थम रही, वहीं अब मुर्शिदाबाद की भड़की आग साउथ 24 परगना जिले में भी पहुंच गई है। यही नहीं भड़की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और कई पुलिस वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस से जब मामला नहीं संभला तो बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को स्थिति को संभालने के लिए उतारना पड़ा। जिसके बाद BSF ने स्थानीय पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर हालात को काबू में किया हैं। फिलहाल हिंसा की आग में झुलसे मुर्शिदाबाद में हालात फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है।
VIDEO |Murshidabad Violence: “It’s the responsibility of the state government to maintain law and order. Paramilitary forces are being attacked… People are not feeling safe to return to their homes. When West Bengal CM Mamata Banerjee said that she won’t implement the Waqf… pic.twitter.com/BYApJ6TFz5
— Press Trust of India (@PTI_News) April 15, 2025
हिंदुओं की सुरक्षा पर यूपी सीएम ने किया अदालत का धन्यवाद
वहीं हिंदुओं की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री ने कहा – मैं वहां की अदालत को धन्यवाद दूंगा कि उसने वहां केंद्रीय बलों की तैनाती कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। आज वहां केंद्रीय बल तैनात हैं। वहां का दर्द तो आपने सुना ही होगा। सब चुप हैं। कांग्रेस, सपा, टीएमसी चुप हैं। वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं। बांग्लादेश के अंदर जो हुआ, उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर बांग्लादेश अच्छा लगता है तो वहां चले जाओ, भारत की धरती पर बोझ क्यों बन रहे हो।

मुर्शिदाबाद हिंसा: “कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। अर्धसैनिक बलों पर हमले हो रहे हैं… लोग अपने घरों में वापस जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह वक्फ लागू नहीं करेंगी