उत्तर प्रदेशदेश दुनिया

वक्फ कानून पर यूपी सीएम ने खोली विपक्ष की पोल, सपा का बड़ा ऐलान

UP News: वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर देश की सियासत गरमा गई है वहीं कई जगहों पर हिंसा भी भड़की हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ यूपी में भी वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन हुआ है। इसी दौरान यूपी के सीएम योगी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा- वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा की गई है।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में ग्रहों की चाल क्या है मार्गी और वक्री

Read More: वक्फ बिल 128 मतों से हुआ पास, एक्‍शन मोड में योगी सरकार

यूपी सीएम ने विपक्ष की खोली पोल

आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी की रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस ने अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था उन्होंने कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का अपमान करने की बात कही।

Read More: किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल, विपक्ष ने जमकर जताया विरोध

इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यूपी सीएम ने कहा- 1976 में कांग्रेस ने संविधान में संशोधन किया। एक ऐसा शब्द जोड़ा, जिसके खिलाफ बाबा साहब ने खुद तर्क दिए थे। डॉ अंबेडकर का अंतिम संस्कार बौद्ध रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया था। उनका अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के मुंबई शहर में चैत्य भूमि पर हुआ था।

इस पुरानी पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने से मना कर दिया था। इन्हीं लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को चुनाव हारने दिया। उनके ‘महा परिनिर्वाण’ के बाद स्मारक भी नहीं बनने दिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी हो या वामपंथी दल, ये लगातार बाबा साहब के खिलाफ, सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के खिलाफ षड्यंत्र रचते रहे हैं… कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, ये राष्ट्र नायकों के अपमान पर उतारू हो चुके हैं…

सपा सांसद का बड़ा ऐलान

वहीं दूसरी तरफ वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर अब उत्तर प्रदेश की अयोध्या सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद ने इस कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद अवदेश प्रसाद ने कहा – अगर हमारी सरकार आएगी तो 48 घंटे के अंदर वक्फ बोर्ड कानून को बदल देंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी के बयान का भी समर्थन किया है।

इसी के साथ ही पा सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के बयान का भी समर्थन किया और सपा सांसद ने कहा- वक्फ (संशोधित) कानून देश के मुसलमानों के लिए खतरनाक है, ये कानून संविधान के विपरीत है। इस कानून को हमारी सरकार आने पर हटा दिया जाएगा।

Read More: वक्फ कानून पर भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा, बीजेपी ने लगाए ममता पर आरोप

वक्फ (संशोधन) पर ममता का बयान

बताते चले कि वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि वक्फ (संशोधन) कानून उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देगी। जिसके बाद ममता के बाद अब सपा सांसद ने भी अब इस कानून के विरोध में आवाज उठा दी है।

वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा- सीएम योगी

वहीं विपक्ष के विरोध को देखते हुए यूपी सीएम योगी ने भी वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा – वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जा की गई है। वक्फ के पास उसका कोई राजस्व रिकार्ड नहीं है। अब जब कार्रवाई हो रही है तो कुछ लोग हिंसा भड़का रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में घर से घसीटकर तीन हिंदूओं की हत्या कर दी गई। यूपी में आज जो लोग दलित हितैषी होने की बात कहते हैं। इन्हीं के पार्टियों से जुड़े लोगों ने गरीब, वंचितों और दलितों की सबसे ज्यादा जमीनें कब्जा की हैं।

बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं। उनके पक्ष में कभी न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ही ममता बनर्जी ने आवाज उठाई है… उनके लिए आवाज केवल भाजपा ने उठाई है और भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *