Indian Railway ने शुरू की ट्रेन में ATM सुविधा, Trial Successful
ATM in Train: रेलवे में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलते रहते है और रेलवे की कोशिश भी होती है कि अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएं। वही अब रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन क अंदर ATM सुविधा देने की तैयारी कर रही हैं।
Read More: बंगाल हिंसा और वक्फ पर ममता का बयान, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेन के अंदर ATM
आपको बतादें कि रेलवे की तरफ से देश में ऐसा पहली बार होगा कि ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा मिलेगी। इंडियन रेलवे ने एटीएम का मंगलवार को सफल ट्रायल किया। जानकारी के लिए बताते चले कि एटीएम पंचवटी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में लगाया गया था, यह ट्रेन नासिक के मनमाड और मुंबई के बीच रोजाना चलती है।
In a first, ATM facility in train. pic.twitter.com/onTHy8lxkd
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 16, 2025
अधिकारियों की ट्रायल पर राय
वहीं भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन के अंदर ATM की सुविधा को लेकर बताया कि ट्रायल सही रहा हैं, रास्ते में कुछ जगहों को छोड़कर बाकी जगह एटीएम ने सही काम किया हैं। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जब ट्रेन इगतपुरी और कसारा के बीच एक ऐसे इलाके से गुजरी जहां नेटवर्क नहीं आता है और वहां कुछ सुरंगें भी हैं तो मशीन का सिग्नल चला गया।
Read More: अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू, जान लें यह जरूरी निर्देश
सुरक्षा के खास प्रबंध
वहीं भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने बताया- इसे लोगों ने पसंद किया। उन्होंने कहा- ‘अब लोग चलती ट्रेन में भी पैसे निकाल सकेंगे, हम मशीन के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखी जाएगी।
In a First, ATM Facility Introduced on Train: A Milestone in Indian Railways' Modernization Drive!
— Bharat Mantram (@BharatMantram) April 16, 2025
In a groundbreaking development that showcases India’s strides in digital and passenger-friendly innovation, the Indian Railways has introduced an ATM facility inside a train a… https://t.co/g7IDg2SCE5
पांडे ने बताया ट्रेनों में एटीएम लगाने का आइडिया पहली बार भुसावल मंडल की तरफ से आयोजित INFRIS की एक मीटिंग के दौरान आया था। यह प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इस पर बातचीत की।’ पंचवटी एक्सप्रेस के यात्रियों इस सुविधा के शुरू होने पर कहा- ‘ट्रेन में एटीएम होने से खुश हैं। मशीन को एक एसी कोच में लगाया गया है लेकिन इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ट्रेन के सभी 22 कोच अंदर से आपस में जुड़े हुए हैं।
ट्रायल सक्सेसफुल रहा है और भविष्य में इस तरह की सुविधाएं और ट्रेनों में भी उपलब्ध कराई जाएगी।” ATM में शटर सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, और तकनीकी सुरक्षा उपाय लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।