देश दुनिया

नेशनल हेराल्ड मामले पर सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस की बताई गलती, विभाग को खत्म..

National Herald: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं वहीं अब ED ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है इसके साथ ही हरियाणा लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ अभी भी जारी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने बयान में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की गलती याद दिलाई।

Read More: National Herald Money Laundering मामले में सोनिया और राहुल पर ED का एक्शन

ED के एक्शन पर सपा का बयान

आपको बताते चले कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED इन दिनों नेशनल हेरल्ड और हरियाणा लैंड स्कैम मामले की जांच में लगी हैं जिसके लिए ED ने नेशनल हेरल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है साथ ही हरियाणा लैंड स्कैम मामले में ED की रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है।

वहीं ED के एक्शन और हेरल्ड मामले की जांच और वाड्रा से पूछताछ के बीच को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बयाने देते हुए कहा- ED को कांग्रेस ने ही बनाया था, आज यही ED सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेस को ही कर रही है। ऐसे में मेरा तो मानना है कि ED को ही खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- कई आर्थिक अपराधों की जांच के लिए कई अन्य संस्थाएं हैं। ईडी की क्या जरूरत है? इसे खत्म कर देना चाहिए। ईडी विभाग को खत्म कर देना चाहिए।

Read More: Indian Railway ने शुरू की ट्रेन में ATM सुविधा, Trial Successful

कांग्रेस ही है जिम्मेदार- सपा

बताते चले कि भुवनेश्वर में जब नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट को लेकर सवाल बुधवार को किया गया तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अखिलेश यादव कहा – नेशनल हेराल्ड से ज्यादा उन्हें ईडी पर कहना है उन्होंने अपने बयान में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की गलती याद दिलाई। ऐसे में देखा जाएं तो इस दौरान अखिलेश यादव ने इसके लिए एक तरह से कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है।

ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

Read More: बंगाल हिंसा और वक्फ पर ममता का बयान, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 988 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ईडी ने यह चार्जशीट 9 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने आरोपों का संज्ञान लेने के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है।

चार्जशीट में कांग्रेस ओवरसीज के प्रमुख सैम पित्रोदा, पत्रकार सुमन दुबे, कंपनी यंग इंडियन, डॉटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, कांग्रेस नेता सुनील भंडारी का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने आदेश दिया कि ईडी के विशेष वकील, जांच अधिकारी केस डायरी लेकर सुनवाई में आएं। अदालत ने कहा कि ईडी के वकील द्वारा प्रस्तुत तथ्यों के अनुसार यह मामला पहले से दर्ज एक प्राथमिक अपराध से संबंधित है। बताते चले कि यह पहला मामला है, जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किसी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए इसे बदले की राजनीति बताया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *