बंगाल हिंसा और वक्फ पर ममता का बयान, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Mamata Banarjee On Waqf Board Law: पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर भड़की हिंसा का मामला धमने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक तरफ इस हिंसा को लेकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सीएम पर निशाना साधा था, वहीं अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जवाब में बीजेपी पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा- “हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं… मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर कोई भाजपा के बयान से उत्तेजित होकर बंगाल में अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें…”

Read More: बंगाल दंगे पर यूपी सीएम का विपक्ष पर वार- लातों के भूत बातों से…
बीजेपी और कांग्रेस पर ममता का आरोप
आपको बताते चले कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधाने के साथ ही मालदा में हिंसा को लेकर कांग्रेस को लताड़ा भी है, उन्होंने कहा – वहां कांग्रेस की सीट है। वे स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, यह ठीक नहीं है। हमारे विधायकों के घर तोड़ दिए गए हैं। इसके साथ ही वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पर चर्चा के लिए मुस्लिम धार्मिक नेताओं के साथ बैठक के दौरान बोलते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा- “बीजेपी राज्य के बाहर से गुंडे ला रही है… यह उनकी योजना है।
VIDEO | Kolkata: Speaking during a meeting with Muslim religious leaders to discuss Waqf (Amendment) Act 2025, West Bengal CM Mamata Banerjee (@MamataOfficial) says, "BJP is bringing goons from outside the state… it is their plan. You people jointly foiled their plan on… pic.twitter.com/2DBNcM5NTj
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2025
आप लोगों ने मिलकर रामनवमी पर उनकी योजना को विफल कर दिया। आपको सतर्क रहने की जरूरत है। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हर समाज में देशद्रोही होते हैं…अगर बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर भड़काने की कोशिश करती है तो आप सभी को भूमिका निभानी होगी…इमाम साहब को भूमिका निभानी चाहिए। हम शांति चाहते हैं। जब तक हम यहां हैं, हम किसी को भी हिंदू-मुस्लिम को बांटने नहीं देंगे।” इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में हिंसा के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए कहा – पैसा देकर बाहरी लोगों को बुलाया जा रहा है।
बीजेपी और शाह से ममता का सवाल
बंगाल हिंसा को लेकर ममता ने कहा बीजेपी बंगाल को अशांत करना चाहती है ममता ने कहा- “हर समाज में कुछ गद्दार होते हैं जो पैसे लेकर अपनी ही जड़ें काटते हैं। अगर आपको विरोध करना है, तो इंडोर स्टेडियम में करें, बाहर नहीं, क्योंकि वहां बीजेपी वाले हिंदू-मुस्लिम तनाव भड़काएंगे। ’
Read More: वक्फ कानून पर यूपी सीएम ने खोली विपक्ष की पोल, सपा का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही ममता ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसाते हुए पूछा- “भारत सरकार को इतनी जल्दी क्यों है? बांग्लादेश की स्थिति का क्या पता? आप यूनुस के साथ चुपके-चुपके मीटिंग करते हैं, आपका प्लान क्या है?” उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा- “आप कभी पीएम नहीं बनेंगे…मोदी जी जब पीएम नहीं रहेंगे, तो आपको नीचे आना पड़ेगा। मोदी जी से कहूंगी कि इस व्यक्ति को नियंत्रित करें, जो सभी एजेंसियों को अपने कब्जे में रखे हैं। ये सुनियोजित सांप्रदायिक दंगे हैं।

वक्फ मामले पर ममता का बयान
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में बदलाव को लेकर हुई हिंसा के बाद अब भी वहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कई टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ड्यूटी पर लगी हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी ने इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने वक्फ को लेकर भी बयान देते हुए कहा – वक्फ की संपत्तियों में हिंदुओं का तो सोशल वेलफेयर के लिए वक्फ ने दान दी है। आज कई जगहों पर वक्फ संपत्तियों पर हिंदू परिवार रहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर स्टेट वक्फ बोर्ड तोड़ने और उसका नियंत्रण आपने हाथों में लेने का आरोप लगाया, उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में आपकी सिंगल मैजोरिटी नहीं है, फिर यह कैसे कर रहे हैं?
Read More: वक्फ कानून पर भड़की मुर्शिदाबाद हिंसा, बीजेपी ने लगाए ममता पर आरोप

मीडिया चैनल पर गंभीर आरोप
उन्होंने बीजेपी के मनमानी के लिए चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया और कहा – आप दोनों क्यों चुप हैं? क्या आपने उन्हें वोट नहीं दिया? अगर वक्फ में बदलाव करना था, तो संविधान संशोधन क्यों नहीं किया? आपने चालाकी से बिल पास किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ ‘मीडिया’ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की फंडिंग से चलने वाले कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की।