उत्तर प्रदेशदेश दुनिया

भीषण गर्मी के बीच बारिश ने बदला मौसम, जानें मौसम विभाग का अपडेट

Weather Update: भीषण गर्मी में अचानक बारिश और हवा ने मौसम का मिजाज बदल दिया हैं। वहीं देश के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई हैं। इसी दौरान मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में भारी बारिश, गरज और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइये जानते है देश में मौसम का अनुमान क्या हैं।

Read More: पीएम मोदी का दिखा कानपुरिया भौकाल अंदाज, बोले- दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा

विभाग ने बताया राज्यों का मौसम

आपको बतादें कि केरल में मानसून की दस्तक के बाद देशभर में मौसम ठंडा हो गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने वीकेंड पर दिल्ली में आंधी और बारिश की चेतावनी भी दी है। विभाग की मानें तो अगले 5 दिन राजधानी में प्री-मॉनसून असर रहेगा और रुक-रुककर बारिश हो सकती है। वहीं यूपी में नौतपा बेअसर दिख रहा है और आज भी 50 जिलों में बारिश का अनुमान है। इसी के साथ बिहार में भी 3 जून तक कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

Read More: आज का राशिफल (31-05-2025): हनुमान साठिका पाठ से बनेगा रुका काम

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनियां

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मई 2025 में दिल्ली में 188.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले मई 2008 में 165 मिमी बारिश का रिकॉर्ड था। ऐसे में बांग्लादेश के ऊपर बने डिप्रेशन के चलते आज पूर्वोत्तर राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

वहीं बात करें पूर्वोत्तर भारत की तो 31 मई से 01 जून के दौरान पूर्वोत्तर भारत में शामिल असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने संभावना है। साथ ही दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत केरल, माहे, कर्नाटक में शनिवार और रविवार के दौरान गरज, बिजली और तेज हवा के साथ व्यापक रूप से वर्षा हो सकती है।

Read More: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक ही शिफ्ट में होगी NEET-PG परीक्षा

इस दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में गरज, बिजली और तेज हवा के साथ अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट रूप से हल्की वर्षा हो सकती है। आज से 2 जून के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में भारी वर्षा की संभावना है।

उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम का हाल

बारिश और बादलों के चलते इस बार तापमान भी नरम रहा, अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 5.6 डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा, हवा में नमी यानी ह्यूमिडिटी 52 से 69 फीसदी के बीच रही।

Read More: हवाई यात्रा की जरूरी गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर है रोक

IMD ने शुक्रवार रात और शनिवार के लिए आंधी और बारिश की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। यानी दिल्लीवालों को सतर्क रहना चाहिए। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का AQI- 167 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली में आज से लेकर अगले एक दो दिनों के दौरान कुछ हिस्सों गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है। 02 से 05 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।

वहीं पश्चिम भारत के कोंकण एवं गोवा में कुछ स्थानों पर आज से लेकर एक दो दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी और मध्य भारत के विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार में शनिवार और रविवार के दौरान कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान, गरज, बिजली के छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश हो सकती है।

https://hindi.news18.com/news/delhi/north-delhi-delhi-weather-update-imd-alert-may-2025-record-breaking-rain-relief-from-heatwave-ws-l-9276240.html

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *