उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 2027 में जनता भाजपा को कर देगी विदा

Uttar Pradesh: यूपी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार यानी आज अखिलेश यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जो हम राज्याभिषेक दिवस मनाते हुए कहा- यह हमें रास्ता दिखा रहा है कि किस तरह से हम पंथनिरपेक्ष होकर, सबको साथ लेकर, सबका सम्मान करके समाज को मजबूत कर सकते हैं।”

Read More: जातीय जनगणना की तय हुई तारीख, इंतजार खत्म दो चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा- छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास के गौरव हैं, जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए साहसिक और चुनौतीपूर्ण लड़ाइयां लड़ीं। हम उनके शौर्य को नमन करते हैं। हमने संकल्प लिया शिवाजी के दिखाएं रास्ते पर चलेंगे।

अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना साधा

इसी कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा – भाजपा को दुर्गंध से प्रेम है। जो लोग हम पर निराधार आरोप लगाते हैं, उन्हें बिना मास्क लगाए गोमती नदी की सैर कर लेनी चाहिए, तब उन्हें समझ आएगा कि हमने कितने सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को अच्छे काम रास नहीं आते, चाहे वह रिवरफ्रंट हो या म्यूजियम।

सपा अध्यक्ष ने कहा- अक्सर बीजेपी पीडीए के नेताओं को आगे करती है, कुछ लोग हमारे साथ जीते थे लेकिन खोखा मिलने की वजह से लॉयल्टी बदल ली।

बीजेपी पर सपा के गंभीर आरोप

2027 में उत्तर प्रदेश की जनता न केवल भाजपा को सस्पेंड करेगी बल्कि हमेशा-हमेशा के लिए इन्हें विदा ही कर देगी। सपा ने आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी सरकार में जीरो टॉलरेंस का नारा ही जीरो हो गया, पुलिस कितनी करप्ट कर दी गई है, जब आप पुलिस से लोगों को दबाने का काम करोगे तो पुलिस भी मनमानी करेगी।

इतना ही नहीं विपक्ष पर पुलिस से दबाव बनवाया जा रहा पकड़ा पकड़ी की जा रही है। यूपी में पुलिस-पुलिस को पकड़ रही पुलिस-पुलिस पर FIR लिख रही हैं। सुनने में आया है लखनऊ में कोई बड़ी घटना हुई है जब पुलिस से गलत काम कराओगे तो गलत आपके लिए भी होगा। यूपी में अवैध खनन हर जगह हो रहा है। 2027 में PDA सरकार में ही जाति जनगणना होगी।

Read More: NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी

अब्बास अंसारी की सदस्यता – अखिलेश यादव

अब्बास अंसारी की सदस्यता जानबूझकर के ली है, सरकार ने जानबूझकर सदस्यता ली है। सरकार में बैठे लोग मेरा डीएनए पूछ रहे हैं, जो लोग डीएनए पूछ रहे हैं उनकी सदस्यता क्यों नहीं जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा – मुझे तो लग रहा है फैसला भी जाति के आधार पर हो रहा है। फैसला करने के लिए कुछ लोगों को पोस्ट करके भेजा जा रहा है। केवल समाजवादियों की सदस्यता जा रही है, कई लोग लॉयल्टी बदलने में बड़े होशियार हैं।

सपा सरकार में मिलेगा न्याय

Read More: उत्तर प्रदेश कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूर्ण, जानें विकसित कृषि का उद्देश्य

अखिलेश यादव ने कहा – शिक्षामित्र और पढ़े लिखे नौजवान जो धरने पर बैठे हैं, उनको सपा सरकार में न्याय मिलेगा। सुनने में आया है किसी बड़े अधिकारी अपनी सेवा छोड़ने की चिट्ठी दे दी है, जो उनके हाथ में है उसी में घोटाला कर सकते हैं। अभी तक पता नहीं चला उत्तराखंड में पैसा किसका था एक अधिकारी अच्छा काम कर रहा था अंडरग्राउंड होना पड़ा उसको।

सीएम को जन्मदिन की मुबारकबाद- अखिलेश

वहीं सीएम को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए अखिलेश यादव ने कहा- मैं व्यक्ति को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहा हूं पद को नहीं, आखिरकार सौहार्दपूर्ण मुबारकबाद देने में क्या समस्या है।

बुनियादी सवालों पर इन्हें बहस नहीं करनी है, एड निकला कुछ देर बाद ऐड डिलीट हो गया। इनकी पेपर लीक की सिल्वर जुबली मन रही है, अभी काम हो रहा है चुनाव आते-आते देखिएगा क्या-क्या होगा।

बीजेपी साजिश या षड्यंत्र कर सकती

बीजेपी ने अपने महापुरुषों और अपने नेताओं के लिए भी कुछ नहीं किया। लोक भवन समाजवादियों ने बनवाया। सपा ने कोई प्रतिमा वहां नहीं लगाई बीजेपी वालों ने लगाई। कैंसर इंस्टिट्यूट में लोगों को फ्री इलाज मिलता वहां भी प्रतिमा लगा दी, इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया कोई नहीं बोलता।

पूरे एक्सप्रेसवे पर हमारा या सरकार का नाम कहीं नहीं है शौचालय में बीजेपी वालों ने नाम लिख लिया। यह दूसरे का काम अपना काम बनाने में माहिर है। बीजेपी कोई भी साजिश या षड्यंत्र कर सकती है।

पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी वाले तैयारी कर रहे होंगे, कहां क्या बदलना है कैसे समीकरण बदलने हैं उसका जुगाड़ कर रहे होंगे। जब बिजली सरकार ने बनाई नहीं तो देंगे कहां से बिजली खरीद करके सरकार कहां भेज रही है।

सपा निष्पक्ष कराएगी जनगणना

सपा के लोग निष्पक्ष होकर जनगणना करेंगे। हमारे लोगों पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया, बीजेपी के लोग तो पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। बीजेपी में किसी की सदस्यता नहीं जा रही है। नौकरी जाएगी प्राइवेट होगा तो सबसे ज्यादा नुकसान PDA का होगा। किसी भी फसल की सरकार खरीद नहीं कर रही है। आज 1090 की तारीफ हो रही है यह योजना भी सपा सरकार की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *