तत्काल टिकट बुकिंग के लिए e-Aadhaar जरूरी, रेल मंत्री ने की घोषणा
IRCTC Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए नियम की जानकारी X पर देते हुए कहा- “फर्जी आईडी, एजेंट्स और बॉट्स की बुकिंग रोकी जाएगी”।

तत्काल टिकट के लिए घोषणा
आपको बताते चले कि भारतीय रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे मंत्रालय से रेल मंत्री अश्विवी वैष्णव ने घोषणा की है कि इस महीने के अंत यानी की जून 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार (e-Aadhaar) वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। यह कदम तत्काल टिकटों की दलाली, बॉट्स के दुरुपयोग और फर्जी बुकिंग को रोकने के लिए उठाया गया है, ताकि यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सके।
Bharatiya Railways will soon start using e-Aadhaar authentication to book Tatkal tickets.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 4, 2025
This will help genuine users get confirmed tickets during need.
इतना ही नहीं पहले 10 मिनट तक केवल Aadhaar लिंक्ड IRCTC खातों से ही बुकिंग संभव होगी। साथ ही बतादें कि आईआरसीटीसी के एजेंटों को भी तत्काल विंडो खुलने के 10 मिनट तक बुकिंग की अनुमति नहीं है।
जानें क्यों लिया रेलवे ने एक्शन
बताते चले कि काफी समय से IRCTC को लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि तत्काल टिकट की विंडो खुलते ही सारे टिकट बुक हो जाते हैं। इन शिकायतों की जब रेलवे ने जांच की तो बॉट्स और नकली यूजर्स ID का इस्तेमाल करने वाले लोग हैं। अब इस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
Read More: अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- 2027 में जनता भाजपा को कर देगी विदा
वहीं पूरे मामले को लेकर मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने ऑनलाइन माध्यम से ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल कर टिकट बुकिंग करने वाले टिकट एजेंटों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है। रेलवे का कहना है कि पिछले दिनों अकाउंट्स की गई जांच में 20 लाख दूसरे अकाउंट को भी संदिग्ध पाया गया है। उनके आधार और अन्य दूसरे डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है। फिलहाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर वर्तमान में 13 करोड़ से अधिक एक्टिव सब्सक्राइबर हैं। इनमें आधार से लिंक अकाउंट की संख्या 1.2 करोड़ है।

नए नियम लागू होने पर ऐसे करें टिकट की बुकिंग
IRCTC से टिकट बुक करने के लिए नया नियम लागू होने के बाद टिकट बुक करते समय यात्री को अपने ई-आधार से पहचान वेरिफाई करनी होगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे पुष्टि होगी कि आप असली यात्री हैं। तभी आप टिकट बुक कर पाएंगे।
Read More: NEET PG की 3 अगस्त को होगी परीक्षा, कोर्ट से मिली NBE को मंजूरी
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा जिन लोगों की आईडी आधार से लिंक होगी उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता भी दी जाएगी। IRCTC एजेंट को इन 10 मिनटों में बुकिंग की इजाजत नहीं होगी। नया नियम कब से लागू होगा फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि खबरों की मानें तो इसे जल्द लागू कर सकता है।
तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय

तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले होती है। AC क्लास (जैसे 2A, 3A, CC, EC, और 3E) के लिए बुकिंग का समय ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होता है। वहीं, नॉन- AC क्लास (जैसे स्लीपर और सेकंड सिटिंग) की टिकट ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले सुबह 11 बजे बुकिंग होती है।
Read More: उत्तर प्रदेश कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूर्ण, जानें विकसित कृषि का उद्देश्य
विशेष जांच का फैसला

अब आईआरसीटीसी ने इन सभी 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट की विशेष जांच करने का फैसला लिया है जो आधार से ऑथेंटिकेटेड नहीं है। संदिग्ध पाए जाने वाले तमाम अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि जेनुइन पैसेंजर को ही तत्काल और प्रीमियम तत्काल सेवा के तहत टिकट प्राप्त हो। ऐसे में जो अकाउंट होल्डर की ओर से अपने खाते को आधार से लिंक कर दिया जाएगा, उन्हें तत्काल बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता हासिल होगी।