उत्तर प्रदेश

दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं कटेगी बिजली

Diwali Gift 2024: त्यौहार के खास मौके पर यूपी वासियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तोहफो की बौछार कर दी हैं। इसी तोहफे के कतार में अब सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को 28 अक्तूबर से 15 नवंबर तक बिना कटे लगातार बिजली आने का तोहफा दिया हैं। बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 19 दिनों तक शहरवासियों के साथ ही ग्रामीणों को भी बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कदन उठाने के निर्देश दिए हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का भी आदेश दिया हैं।

the voice of hind- दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं कटेगी बिजली

Read More: BJP का ऐतिहासिक सफर, दिलों पर छाने वाली पार्टी ने किए कई बदलाव

सीएम ने जारी किया आदेश

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक राज्य में बिजली कटौती न हो, क्योंकि इस दौरान कई हिंदू त्योहार भी पड़ेंगे। बताते चले कि मुख्यमंत्री ने  संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में आदेश जारी किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा- “खुशी और उत्सव के इस दौर में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए, पावर कॉरपोरेशन को इसके लिए आवश्यक तैयारियां करनी चाहिए।”

गलत करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

इसके साथ ही त्यौहार को ध्यान देते हुए और प्रदेश की सुऱक्षा को देखते हुए सीएम ने कहा, “आपातकालीन स्वास्थ्य और ट्रॉमा सेवाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहनी चाहिए. डॉक्टर सभी क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध होने चाहिए, चाहे वह गांव हों या शहर.” उन्होंने ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के खतरे पर भी ध्यान दिया जो त्योहारों के समय काफी बढ़ जाता है.

उन्होंने कहा, “आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा निरीक्षणों को तेज किया जाना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि निरीक्षण के बहाने किसी को परेशान न किया जाए।”

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: कुंडली में स्थान का ज्ञान कैसे करें

पुलिस रहेगी अलर्ट

त्यौहारों के बीच प्रदेश वासीयों को तोहफा देने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए भी मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को ग्रामीण मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी आदेश दिया इसके साथ ही उन्होंने कहा- “खस्ता हालत बसों को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए,” साथ ही सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सीएम योगी ने सख्त कानून-व्यवस्था, निरंतर संवाद और समाज के सभी वर्गों से सहयोग पर जोर दिया और पुलिस को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया।

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा-“चाहे रक्षाबंधन हो, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हो, दुर्गा पूजा हो, दशहरा हो, श्रावणी मेले हो या ईद, बकरीद, बारावफात और मुहर्रम जैसे त्योहार हो, हर उत्सव के दौरान सकारात्मक माहौल बना रहता है। मजबूत टीम वर्क और जन सहयोग की यह भावना हमेशा बनी रहनी चाहिए।”

the voice of hind- दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा, 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक नहीं कटेगी बिजली

जानें सीएम योगी ने क्या दिया तोहफा

दिवाली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में सभी राज्य सरकारें अपने-अपने कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को दिवाली का गिफ्ट दे रही हैं। वहीं यूपी सीएम ने उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को फ्री में सिलेंडर देने का ऐलान किया, यूपी में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नबंवर तक 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया हैं। इसके साथ ही पर्व- त्योहारों के इस समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24×7 अलर्ट रहने का आदेश दिया हैं। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाने का निर्देश दिया कि खराब हालत वाली बसों को सड़कों पर कतई न चलने दें जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करने पड़ें।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल बनाएं रखने के लिए सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा- “शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए” इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए और प्रत्येक जिले को इन मंचों पर लगातार निगरानी रखने के लिए एक टीम तैनात करने को कहा है। इसके साथ ही सीएम ने सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का आदेश दिया और सभी जिले में एक निगरानी टीम की स्थापना का सुझाव दिया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *