AIADMK- BJP गठबंधन को लेकर शाह का ऐलान, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
AIADMK BJP Alliance: चेन्नई, तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।” बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने दौरे के दौरान अमित शाह ने AIADMK नेता पलानीस्वामी और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ मीडिया के सामने आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में AIADMK-BJP के बीच गठबंधन का ऐलान किया।
Read More: Tahawwur Rana को NIA HQ लाया जाएगा, कमांडो सुरक्षा में 26/11 का आरोपी

‘पूर्व सीएम जयललिता और पीएम मोदी ने साथ काम किया’
आपको बताते चले कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक और बीजेपी मिलकर अन्नाद्रमुक के प्रमुख ई. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ेगी। तमिलनाडु में डीएमके सनातन धर्म, तीन भाषा नीति और इसी तरह के अन्य मुद्दों को उठा रही है, ताकि लोगों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया जा सके। हालांकि, आगामी चुनावों में तमिलनाडु के लोग डीएमके सरकार के व्यापक भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की विफलता और दलितों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं जैसे प्रमुख मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
In Tamil Nadu, DMK is bringing up topics such as Sanatan Dharma, the three language policy and similar matters, primarily to distract people from core issues.
— BJP (@BJP4India) April 11, 2025
However, in the upcoming elections, the people of Tamil Nadu will focus on key issues such as DMK government's… pic.twitter.com/2H81masbfM
इसके साथ ही अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा – बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। वहीं, तमिलनाडु में AIADMK के नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने साथ मिलकर कई वर्षों तक राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम डीएमके के लिए कोई कंफ्यूजन नहीं छोड़ना चाहते हैं, हम पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें NDA फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी।”
Read More: वाराणसी में 6 दिनों तक 23 लोगों ने युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने किया खुलासा
The Tamil Nadu BJP has received a nomination for the post of state president only from Shri @NainarBJP Ji.
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2025
As the President of the Tamil Nadu BJP unit, Shri @annamalai_k Ji has made commendable accomplishments. Whether it is carrying the policies of PM Shri @narendramodi Ji to…
DMK को घोटाले देंगे जवाब
अमित शाह ने शुक्रवार को बैठक में कहा- “तमिलनाडु के अंदर DMK पार्टी सनातन धर्म, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी और कई ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिसका उद्देश्य मूख्य मुद्दों से भटकाना है। आने वाले चुनाव में DMK सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता वोट करने जा रही है। डीएमके सरकार ने 39000 करोड़ का शराब घोटाला, सैंड माइनिंग स्कैम, एनर्जी स्कैन, फ्री धोती स्कैन, ट्रांसपोर्ट स्कैम जैसे कई घोटाले किए हैं, जिनका जवाब जनता को देना होगा।”
We will contest the Vidhan Sabha elections under the leadership of PM Modi at the Centre, and under the leadership of AIADMK Chief Shri Edappadi Palaniswami at the state level.
— BJP (@BJP4India) April 11, 2025
– Shri @AmitShah
Watch full press conference: https://t.co/OYFtFeQcuE pic.twitter.com/OLKFOsJUfu
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “तमिलनाडु जनता की जनता असली मुद्दों को जानती है। हमे उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे, मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता डीएमके से जवाब चाहती है। अब ये गठबंधन परमानेंट रहने वाला है, इसलिए देर लगी। भारतीय जनता पार्टी तमिल भाषा का गौरव करती है। पीएम मोदी ही थे, जिन्होंने संगोल को पार्लियामेंट में लगाया।”
प्रचंड बहुमत से होगी जीत
Live from press conference in Chennai.
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2025
https://t.co/a2tkfcE0Bo
अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा। उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर तमिलनाडु में एनडीए की सरकार बनेगी, शाह ने कहा कि राज्य की जनता द्रमुक के घोटालों पर जवाब मांग रही है। लोग चुनाव में मूल मुद्दों पर वोट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम भिन्न मतों पर बैठकर चर्चा करेंगे। जरूरत पड़ने पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी बनाया जाएगा।