देश दुनियाचुनाव

अमित शाह का वादा- BJP बनाएगी अगली सरकार, ममता सरकार उखाड़ फेंकेंगे

Amit Shah In Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2026 में CM ममता बनर्जी को चेलेंज करते हुए सरकार को हटाने का वादा किया। उन्होंने कहा – ‘दीदी में हिम्मत है तो वह हिंसा के बिना चुनाव लड़कर देखें, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।’ बताते चले कि शाह ने बंगाल में हिंसा और घुसपैठ के मुद्दों पर तीखी आलोचना की और भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का दावा किया। इतना ही नहीं शाह ने भाजपा के सत्ता में आने पर सीएए लागू करने का भी वादा किया।

ममता सरकार उखाड़ फेंकेंगे – शाह

आपको बतादें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 में ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे इसका वादा किया। शाह ने कहा- “ममता बनर्जी पाकिस्तानी आतंकवादियों का जितना चाहे पक्ष लें लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह PM मोदी की सरकार है और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कोई भी हिम्मत करेगा, उसे उचित जवाब दिया जाएगा।”

इतना ही अमित शाह ने कहा- “जब भी शुभेंदु विधानसभा में खड़े होते हैं तो दीदी डर जाती हैं, अमित शाह ने ममता बनर्जी पर चुनाव में हिंसा का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा -लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, हिंसा के बिना मतदान करें और तो आपको वास्तविकता समझ में आ जाएगी।” बीजेपी बंगाल में अगली सरकार बनाएगी।

शाह ने ममता के कारनामों से उठाया पर्दा

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को जानें

कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उन पर मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही शाह ने यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हाल में हुए दंगे ‘राज्य प्रायोजित’ थे।

अमित शाह ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता दीदी ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया। ऐसा करके वह इस देश की माताओं और बहनों का अपमान कर रही हैं। 2026 (विधानसभा चुनाव) में राज्य की माताएं और बहनें ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना करने के लिए मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस को सबक सिखाएंगी।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। शाह ने दावा किया, बंगाल में केवल चुनाव ही कारक नहीं है, बल्कि सुरक्षा भी एक कारक है। वर्षों से उनके आशीर्वाद से बड़ी संख्या में घुसपैठिये बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करते रहे हैं, ताकि उनकी वोट बैंक की राजनीति चलती रहे, लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। ’

Read More: आईपीएस राजीव कृष्ण बने यूपी के नए डीजीपी, अपराध नियंत्रण में है योगदान

ममता सरकार के घोटाले

अमित शाह ने बताया कि- TMC सरकार ने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और हिन्दुओं के साथ दुर्व्यवहार का केंद्र बना दिया। मगर पश्चिम बंगाल में TMC सरकार के जाते ही जमीन के भी अन्दर छिपे भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को बाहर निकालकर कठोर सजा दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में इस बार तुष्टीकरण करने वालों की नहीं, देशभक्तों की सरकार बनेगी।

अमित शाह ने कहा कि मुर्शिदाबाद में दंगा हुआ, हमने ममता से दंगा रोकने के लिए बीएसएफ को भेजने का अनुरोध किया, ममता ने इससे असहमति जताई और हिंदुओं पर अत्याचार किया, बाद में बीएसएफ उन्हें बचाने के लिए आई। मुर्शिदाबाद एक राज्य प्रायोजित दंगा है। क्या मोदी ने वक्फ बिल लाकर कुछ गलत किया? वक्फ विरोध के नाम पर ममता किसे बचा रही हैं? उन्होंने कहा कि 2026 में हम ममता बनर्जी सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकेंगे। संदेशखली का मुख्य अपराधी कौन है, वह किस पार्टी से जुड़ा है? आरजीकर अपराधी किस पार्टी से जुड़ा है?

बीजेपी की जीत पक्की

शाह ने दावा किया 2026 में ममता सरकार को उखाड़ फेंकेंगे, इसके लिए उन्होंने एक आंकड़ा भी पेश किया जिससे पता चलता है कि बंगाल में भाजपा की जीत बहुत जल्द होगी। शाह ने कहा, ” 2017 के चुनाव के बाद हमने 19वीं लोकसभा की तैयारी की, फिर 2015 के विधानसभा चुनाव में हमने 77 सीटें जीतीं, तब 24वीं लोकसभा में भाजपा 97 विधानसभा सीटों पर आगे थी। हमें 143 सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, यानी हम लक्ष्य को पूरा करने में कुछ और प्रगति कर लें, तो हमारी सरकार अगले चुनाव के लिए तैयार हो जायेगी।”

https://navbharattimes.indiatimes.com/state/west-bengal/kolkata/amit-shah-attacks-mamata-banerjee-bjp-will-form-govt-in-bengal-operation-sindoor-murshidabad-riots/articleshow/121548764.cms

उन्होंने सवाल किया कि ममता आप बंगाल के लिए क्या करती हैं? मोदी ने 8,27,000 करोड़ रुपए राज्य सरकार को दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर आप मोदी का पैसा लेना चाहते हैं तो बंगाल में मोदी सरकार लाओ। बंगाल में घुसपैठ रोकने के लिए, और बंगाल में हिंदुओं को बचाने के लिए कमल को एक मौका दीजिए। हम आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *