ज्योतिष-धर्म

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को जानें

ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि के लिए आज ज्योतिष ज्ञान का विषय है ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के बारे में जानें…

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में राहु का फलादेश

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को जानें

ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि

पाराशर ऋषि ने फलदीपिका नामक ग्रन्थ में लिखा है एक, पांच, नौ भाव के बारे में कहा है लग्न से शरीर के बारे में पाँचवें भाव से बुद्धि के बारे में संतान के बारे में नवीं भाव से धर्म के बारे में देखे यह तीनों घर धर्म त्रिकोण होता है।

दूसरा भाव छठा भाव दसवां घर अर्थ त्रिकोण होता है जिसमें धन धान्य की जानकारी होती हैं जिसको अर्थ त्रिकोण कहते हैं।

काम त्रिकोण तीसरा भाव सातवां भाव एकादश भाव यहां से कामना की पूर्ति देखी जाती है इसको काम त्रिकोण कहा जाता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को जानें

मोक्ष का भाव चौथा भाव आठवां भाव बारहवां भाव यहां मोक्ष शांति संतोष मिलता है, चौथा घर से सुख शांति तृप्ति होती हैं।

आठवां से मृत्य से अमृत्व की खोज रिसर्च करना होता हैं।

बारहवां भाव खर्च से भोग से तृप्ति की ओर जाना, कामना रहित होना, बैरागी वीतराग होना।

आज विज्ञान विकसित हुआ हे लेकिन हमारे ऋषि ने हज़ारों वर्ष पहले खोज किया की मनुष्य और प्राकृत का संबंध जीव और ब्रह्म के संबंध क्या हैं इसको कैसे जाने रिसर्च करके बताया हैं और सर्च करके दिखाया है। मनुष्य महान है अपने को जाने खोज करें अपना मार्गदर्शक गुरु खोज रहा है शिष्य को एक दिल मिलन हो जाएगा, चाह को राह मिल जाती हैं। ज्योतिष ज्ञान बहुत ही शानदार विषय है यह गुरु कृपा से मिलती हैं साधना स्वाध्याय श्रद्धा से पाया जाता है।

ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: ज्योतिष में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष को जानें

Read More: हेट स्‍पीच मामले में अब्‍बास अंसारी दोषी करार, खतरे में विधायकी

NOTE:-

यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…

यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।

https://en.wikipedia.org/wiki/Hindu_astrology

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *