उत्तर प्रदेशक्राइम

बांके बिहारी मंदिर के दान पात्र से कर्मचारी ने उड़ाए लाखों!

Mathura : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं कि बांके बिहारी मंदिर में आने वाले दान के पैसों की गिनती करने आए एक बैंककर्मी की नीयत डोल गई और उसने मंदिर के गुल्लक की धनराशि में सेंध लगाने की कोशिश की, फिलहाल पैसो पर नजर डालने वाले बैंककर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें क्या है कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण भाव

CCTV में कैद हुई बैंक कर्मी की करतूत

बांके बिहारी मंदिर

आपको बताते चले कि ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है इसके साथ ही बड़ा चढ़ावा भी दान करते है, जिसकी गिनती के लिए आए बैंक कर्मी की नीयत खराब हो गई और उसने मंदिर के गुल्लक की धनराशि में सेंध लगाने की कोशिश की मगर उस बैंक कर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बतादें कि उस बैंक कर्मी की पूरी करतूत वहां लगे CCTV में कैद हो गई जिसमें देखा गया फिर बैंककर्मी के पास से 9 लाख 50 हज़ार रुपए बरामद हुए हैं।

पुलिस हिरासत में है बैंककर्मी

वहीं इस मामले को लेकर मंदिर प्रबंधक ने बैंककर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिस पर कार्रवाई लेते हुए आरोपी बैंक कर्मी अभिनव सक्सेना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पूछताछ में बैंक कर्मी ने बताया कि रुपयों को देखकर उसकी नीयत डोल गई थी। जिसके कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

वहीं मामले को मिली जानकारी की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में चोरी कैद हुआ है जिसमें देखा गया है कि गुल्लक की गिनती के दौरान बैंककर्मी अभिनव सक्सेना 9 लाख 50 हजार रुपये चुराते हुए पकड़ा गया।

बांके बिहारी मंदिर

बैंककर्मी का कबूल नामा

बता दें कि प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में नियमानुसार हर महीने न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा दान पात्र खोला जाता है। जिसमें पिछले तीन दिनों से मंदिर की 16 भेंट गुल्लक खुलने काकार्य चल रहा था। इसी दौरान शनिवार शाम करीब 4 बजे कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत प्रबंधन को दी गई।

वहीं बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने सीसीटीवी चेक किया। इस दौरान बैंककर्मी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लाख 88 हजार रुपए बरामद हुए। जिससे मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने बैंककर्मी से सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अन्य दिनों में भी 8 लाख रुपए चोरी करने को स्वीकार कर लिया। इस तरह कुल 9 लाख 50 हजार रुपये की राशि जब्त की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अभिनव सक्सेना रामपुर के केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। वह मथुरा के अशोक सिटी में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) है। अभिनव के पास से 200 और 500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *