देश दुनिया

बीजेपी नेता पर लगा राहुल को मारने की धमकी का आरोप, कहा- राहुल बाज आ जाओ नहीं तो दादी जैसा होगा हाल

Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीते दिन अमेरिका दौरे पर गए था जहां उन्होंने बीजेपी के विरोध में कई ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद अब माहौल गर्म हो गया हैं। इसी के साथ ही राहुल ने भारत में रहने वाले सिख समुदाय पर कुछ बयान जारी करते हुए कहा था- ‘भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत मिलेगी या नहीं? क्या वो गुरुद्वारे जा पाएंगे? यह चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की है’

the voice of hind- बीजेपी नेता पर लगा राहुल को मारने की धमकी का आरोप, कहा- राहुल बाज आ जाओ नहीं तो दादी जैसा होगा हाल

बीजेपी नेता पर राहुल को मरवाने का लगा आरोप

वहीं राहुल के दिए इस बयान के बाद से सिख समुदाय में काफी आक्रोश भर गया है, बताते चले इस बयान के बाद ही बीजेपी ने बुधवार यानि की 11 सितंबर को किया था, वहीं अब बीजेपी नेता पर आरोप लगाये जाने की खबर सामने आ रही है कि इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को मारने की धमकी दी है। जिसमें कहा गया है कि “राहुल गांधी बाज आ जाओ, नहीं तो आने वाले वक्त में तुम्हारा भी वही हाल होगा, जो तुम्हारी दादी का हुआ था।” बताते चले ये आरोप बीजेपी नेता और पूर्व MLA तरविंदर सिंह मारवाह लगाया गया हैं।

कांग्रेस कर सकती है FIR

बताते चले कि सिख समुदाय पर दिये राहुल के बयान के बाद बीजेपी ने सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, जिस दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। वहीं इस मामले पर एक्शन भी शुरू हो गया हैं। बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी को हत्या की धमकी देने वाले बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है।

Read More; यूपी बनेगा सेमी कंडक्टर का हब, पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया उद्घाटन

जानें तरविंदर सिंह ने प्रदर्शन में क्या कहा था

बतादें कि बुधवार को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित प्रदर्शन किया था जिस दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह ने कहा- ‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा, जो तेरी दादी का हुआ।’ इसके साथ ही भाजपा सिख प्रकोष्ठ ने कहा- अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत और सिखों का अपमान किया है, उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम किया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया हैं।  

the voice of hind- बीजेपी नेता पर लगा राहुल को मारने की धमकी का आरोप, कहा- राहुल बाज आ जाओ नहीं तो दादी जैसा होगा हाल

कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं बीजेपी के बयान के बाद कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए तरविंदर सिंह मारवाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राहुल को  मारने की धमकी दी है इसके साथ ही कांग्रेस ने वीडियो जारी करते हुए लिखा- ‘ दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ। BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा हैं। PM मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है, आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है, इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।’ इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *