बॉलीवुड जगत ने खो दिया देशभक्त कलाकार मनोज कुमार
Manoj Kumar: बॉलीवुड जगत के साथ हमारे पूरे देश ने भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार को आज खो दिया हैं। इस खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्हें हमारा देश ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जानता हैं। आपको बतादें कि मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया है।

अस्पताल ने बताया मृत्यु का कारण
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद शुक्रवार (4 अप्रैल) की सुबह करीब 3:30 बजे अभिनेता निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु एक्यूट मायोकार्डियल इंफार्क्शन या गंभीर दिल के दौरे के परिणामस्वरूप कार्डियोजेनिक शॉक के कारण हुई। रिपोर्टों ने आगे पुष्टि की है कि अभिनेता कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे, इसके चलते उनके स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा था।
Read More: Uttar Pradesh Breaking News: उत्तर प्रदेश की ताजा खबरों पर डालें एक नजर…
मनोज कुमार का कब होगा अंतिम संस्कार
आपको बताते चले कि अभिनेता मनोज कुमार का पार्थिव शरीर आज अस्पताल में ही रखा जाएगा। मनोज कुमार के बेटे साथ है लेकिन कुछ करीबी परिजन विदेश में रहते हैं जो आज विदेश से परिजन देर रात तक भारत लौट रहे हैं। वहीं जानकारी की मानें तो मनोज कुमार की पत्नी की तबीयत भी खराब है और डॉक्टर उनके चेकअप के लिए घर पर मौजूद हैं। बताते चले कि दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार 12 बजे विलेपार्ले में स्थित हिंदू शमशान भूमि पर होगा।

भारत कुमार की नेटवर्थ
Read More: किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल, विपक्ष ने जमकर जताया विरोध
मनोज कुमार का जन्म 13 जुलाई 1937 को ऐबटाबाद (अब पाकिस्तान में) में हरिकिशन गिरि गोस्वामी के घर में हुआ था। जिन्हें पूरा भारत प्यार से भारत कुमार भी कहते हैं। मगर बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया, जहां उन्हें फिल्मों से लगाव हो गया। 1949 की फिल्म शबनम में दिलीप कुमार के किरदार से प्रेरित होकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखते ही अपना नाम मनोज कुमार रख लिया। वहीं बात करें उनकी संपत्ति को लेकर कोई क्लीयर डाटा उपलब्ध नहीं है। मगर सेलिब्रिटी नेट वर्थ की मानें तो मनोज कुमार की कुल प्रॉपर्टी 20 मिलियन डॉलर (करीब 170 करोड़ रुपये) आंकी गई है।
फिल्मों, पुरस्कार और सम्मान
भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार ने एक अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक के रूप में काम किया। उन्होंने अपनी कुछ सबसे फेमस फिल्मों का निर्देशन भी किया जो फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट रहीं। मनोज कुमार की जिन फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक महान कलाकार बनाया उनमें हरियाली और रास्ता (1962), वो कौन थी? (1964), हिमालय की गोद में (1965), शहीद (1965), उपकार (1967), पूरब और पश्चिम (1970), रोटी कपड़ा और मकान (1974) और क्रांति (1981) रही।

उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान से भी नवाजा गया हैं। 1992 में देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया। कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते जिनमें से सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार शामिल है। मनोज कुमार के अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘फैशन’ (1957) में एक छोटे से अभिनय से हुई। उनकी पहली लीड रोल वाली फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ (1960) थी। लेकिन उन्हें असली पहचान 1962 में फिल्म ‘हरियाली और रास्ता’ से मिली।
पीएम मोदी ने जताया शोक
Deeply saddened by the passing of legendary actor and filmmaker Shri Manoj Kumar Ji. He was an icon of Indian cinema, who was particularly remembered for his patriotic zeal, which was also reflected in his films. Manoj Ji's works ignited a spirit of national pride and will… pic.twitter.com/f8pYqOxol3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
मनोज कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा- दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने लिखा- “मनोज कुमार जी, वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के लिए याद किया जाता है, जो उनकी फिल्मों में भी झलकती थी। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति…”
राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Shri Manoj Kumar ji was a versatile actor, who would always be remembered for making films full of patriotism. Popularly known as ‘Bharat Kumar’ his unforgettable performances in films like ‘Upkaar’, ‘Purab and Paschim’ have enriched our culture and have endeared him to people…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 4, 2025
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट कर दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। राजनाथ सिंह ने लिखा- “श्री मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फ़िल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फ़िल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया है, उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के ज़रिए ज़िंदा रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति…”
मनोज कुमार के निधन पर अक्षय कुमार
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
हिन्दी सिनेमा को अपनी फिल्मों के माध्यम से देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा- “मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ, हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है, और अगर हम अभिनेता की इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा। इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक थे मनोज सर। ओम शांति…”