मनोरंजन/फोटोगैलरी

कॉमेडी और हंसी का डोज हो गया 3 गुना, कपिल के शो में “Sidhu Wapas aa Gaye Guru”

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में जल्द ही नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही हैं। जिसका नया प्रोमो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है। बस खास बात यह है कि शो में हंसी की ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आने वाले हैं।

Read More: दिल्ली में 9 साल की बच्ची की रेप और हत्या, बेटी की हालत देख कांप उठा पिता

कॉमेडी और हंसी का डोज हो गया 3 गुना, कपिल के शो में "Sidhu Wapas aa Gaye Guru"

एक नहीं 2 जज भरेंगे ठहाके

आपको बताते चले कि कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया प्रोमो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गया हैं, जिसमें देखा गया है कि कपिल के शो में पहली बार एक नहीं दो-दो जज होंगे। वो जज है अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू…वहीं मिली जानकारी की मानें तो शो का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा।

जैसा कि आप सभी जानते है कि फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के पिछले दो सीजन सुपरहिट रहे हैं। मगर अब इस कॉमेडी शो में एक बड़ा बदलाव हुआ है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए ऐलान किया है कि नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है। इस पर सिद्धू का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह फिर से अपने घर लौट रहे हैं।

“Sidhu Wapas aa Gaye Guru”- नवजोत

कॉमेडी शो में अपनी वापसी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- “Sidhu Wapas aa Gaye Guru”‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आना मेरे लिए ऐसा है जैसे मैं फिर से अपने घर वापस आ रहा हूं। यह मेरे लिए एक बहुत खास मौका है। हमने लोगों की आवाज सुनी है, बहुत सारे फैंस और शुभचिंतक जो हमारी बातचीत को पसंद करते हैं, हमें साथ में देखना चाहते थे। मुझे बहुत खुशी है कि नेटफ्लिक्स इतने अच्छे लोगों को एक साथ ला रहा है और इस सीजन में हम दर्शकों के लिए अच्छा परफॉर्म करेंगे।’

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा- ‘मुस्कुराने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, लेकिन एक मुस्कुराहट की कीमत करोड़ों रुपए के बराबर होती है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक ऐसा माध्यम है, जो लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करता है। मुझे फिर से इस शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस हो रहा है।’

कॉमेडी और हंसी का डोज हो गया 3 गुना, कपिल के शो में "Sidhu Wapas aa Gaye Guru"

सिद्धू का शेर- ‘गुरु, हमने मिलकर यह आशियाना सजाया है, गुजरा जमाना फिर से लौटके आया है, मैं यूं ही नहीं पहुंचा हूं यहां पर दोबारा, मुझे खींचकर जनता का प्यार लाया है।

कपिल शर्मा ने जाहिर की खुशी

सिद्धू की वापसी के बारे में बात करते हुए, कपिल शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हमने वादा किया था कि हर फनीवार के साथ हमारा परिवार बढ़ेगा और मैं सिद्धू पाजी को अर्चना जी के साथ परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, ताकि वे सभी चुटकुले, शायरी और मस्ती का मजा ले सकें. माहौल तैयार है, इसलिए बने रहिए क्योंकि इस सीजन में चुटकुले और हंसी दोनों हो गए हैं ट्रिपल’ क्योंकि इस सीजन में जोक्स और हंसी दोनों 3 गुना बढ़ गए हैं।

21 जून से नया सीजन होगा स्ट्रीम

आपको बतादें कि कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, जो इस सीजन को कॉमेडी धमाका बना रहे हैं। वहीं तीसरा सीजन 21 जून को नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा, अब इससे तो साफ हो गया है इस सीजन में जोक्स और हंसी दोनों 3 गुना बढ़ गई हैं।

https://www.etvbharat.com/hi/!entertainment/navjot-singh-sidhu-returns-to-great-indian-kapil-show-to-join-with-archana-puran-singh-hindi-news-hin25060902972

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *