देश दुनिया

दिल्ली सीएम के इस्तीफे पर बीजेपी और अन्ना हजारे का रिएक्शन: केजरीवाल को राजनीति में ना जाने की सलाह

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद से दिल्ली की सियासत में हलचल मच गई हैं। वहीं केजरीवाल के इस फैसले के बाद से समाज सेवक अन्ना हजारे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है इसके साथ ही बीजेपी की भी प्रक्रिया सामने आई हैं।

सीएम के इस्तीफे पर हजारे का रिएक्शन

सीएम के इस्तीफे के ऐलान के बाद अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से सियासत में आने को मना किया था। मैं केजरीवाल से पहले से ही कह रहा था कि राजनीति में मत जाओ, समाज की सेवा ही आनंद देती हैं… आनंद बढ़ाओ। लेकिन उसके दिल में बात नहीं रही और आज जो होना था वह हो गया, उनके दिल में क्या है मैं क्या जानूं।

Read More: हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान: विचारों से भाग्य निर्माण के उपाय

बताते चले कि अन्ना हजारे का यह रिएक्शन तब आया है जब केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और साथ ही दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा- जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।

बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर लगाए आरोप

वहीं दिल्ली के सीएम इस्तीफे की खबर पर बीजेपी का भी रिएक्शन आया हैं, जिसमें बीजेपी नेता ने कहा- अरविंद केजरीवाल ने आपदा में अवसर तलाशने में पीएचडी की हैं। वहीं केजरीवाल ने कहा कि जल्दी ही विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपने पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “मेरे सूत्र ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है क्योंकि वह अपने विधायकों को सुनीता केजरीवाल को अगले मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं।” इसके साथ ही बीजेपी नेता ने टिव्ट पर लिखा- लालू-राबड़ी मॉडल, सोनिया-मनमोहन मॉडल की तरह पूरी शक्ति चाहिए, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं। उन्होंने कहा, “मेरे ट्वीट और बयान के बाद यह संभव है कि आम आदमी पार्टी पीछे हट सकती है।”

बीजेपी के आरोप बोले अरविंद केजरीवाल

बताते चले कि अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया के बाद और बीजेपी के लगाए गए आरोप के बाद आप पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं दो दिन के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हैं अब‘‘मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा और सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग मुझे ईमानदारी का प्रमाणपत्र देंगे। मैं जेल से बाहर आने के बाद अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। इसके साथ ही केजरीवाल ने बीजेपी पर उन्हें भ्रष्ट साबित करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी लोगों को अच्छे स्कूल और मुफ्त बिजली नहीं दे सकती क्योंकि वे भ्रष्ट हैं।”

बताते चले कि आम आदमी पार्टी (आप) की मानें तो कुछ दिनों के बाद विधायकों की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के एक नेता को मुख्यमंत्री चुना जाएगा। वहीं चुनाव को लेकर केजरीवाल ने कहा- फरवरी में दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन मैं नवंबर में महाराष्ट्र के साथ राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव कराने की मांग करता हूं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *