ज्योतिष-धर्म

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से खुद का जीवन बनाए ऊंचा

गुरु शिक्षा: गुरु प्रसाद में आज का विषय गुरु खोज इसमें गुरु को शिष्य खोजता या गुरु…जाने एक कहानी से गाय के थन में जब दुग्ध आ जाता है वह जंगल से घर की ओर आती है। ऐसे में कभी-कभी दुग्ध थन से चुने लगता है पर वह घर आकर अपने बच्चे को पिलाती हैं।

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से खुद का जीवन बनाए ऊंचा

गुरु शिष्य का संबंध

इसी प्रकार गुरु को जब गुरुत्व की प्राप्ति हो जाती है तब वह शिष्य को खोजता है अपने ज्ञान की शक्ति देना चाहता है पर किसी योग्य पात्र को देता है जो उस शक्ति का उपयोग कर सकता है। रामायण में विश्वामित्र ने राम और लक्ष्मण को चुना बला अतिबला विद्या के लिए, वहीं समर्थ राम दास ने शिवाजी को चुना, राम कृष्ण ने विवेकानन्द को चुना।

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से खुद का जीवन बनाए ऊंचा

Read More: RCB की जीत के बाद रो पड़े कोहली, 18 साल का था जीत का लंबा इंतजार

जब गुरु शिष्य को पहचान लेता है उसकी पात्रता तब अपनी शक्ति का ट्रांसफर कर देता हैं। फिर जो काम गुरु का अधूरा होता है उसको शिष्य पूरा करता है, जैसे जब एक पिता अपने पुत्र को मेला दिखाने अपने कंधे पर पुत्र को बिठा कर मेला दिखाता तब पिता से ज्यादा ऊपर बैठा पुत्र मेला देखता है।

नर से नारायण का सफर

इसी प्रकार गुरु की शक्ति पाकर शिष्य तुच्छ से महान हो जाता है, नर से नारायण हो जाता है। फिर शिष्य गुरु की गौरव गाथा को पूरी दुनिया में फैलाता है। धन्य है ऐसे गुरु जो अपने शिष्य को पहचान कर ऊंचा उठाते, उस गुरु को बारम बार प्रणाम…

गुरुवार का ज्ञान: गुरु शिक्षा से खुद का जीवन बनाए ऊंचा

Read More: मदरसों को लेकर अरशद मदनी का बयान- मदरसों पर हाथ डाल रही बीजेपी सरकार

NOTE: गुरु कृपा से आप सभी भाइयों को प्रसाद रूप में गुरुवार को जानकारी मिलती रहेगी। आशा है आप इसका अनुसरण करेंगे, आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ 9415126330 6386254344…

https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%81-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A4%BE

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *