देश दुनिया

हमारे तो बच्चे नहीं है- पीएम, मगर‘शाही परिवार’ का वारिस ही PM/CM बनेंगे

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में नजर आ रहे है, और जमकर प्रचार प्रसार की रैलीयों में लगे हुए है। इसी दौरान यूपी के सीएम और पीएम नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की रैलियों में नजर आ रहे है वहीं बीते दिन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी कानपुर में रोड शो करते नजर आएं थे इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद चुनावी रोड शो किया है।

the voice of hind- हमारे तो बच्चे नहीं है- पीएम, मगर‘शाही परिवार’ का वारिस ही PM/CM बनेंगे

पीएम मोदी ने अपनी आवाज से हिला दी विपक्ष की गद्दी

1- बतादें कि इस चुनावी रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन और उसमें शामिल दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा- कि “मोदी और योगी आपके बच्चों के लिए खप रहे हैं, क्योंकि हमारे तो कोई बच्चे नहीं है, लेकिन हम आपके बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं और ये इंडिया गठबंधन अपने बच्चों के लिए लड़ रहा है। हम इस लड़ रहे है जिससे कि भारत 1,000 साल के लिए सश​क्त हो, जिसकी नींव मोदी तैयार कर रहा है।

2- आपको बतादें कि इटावा में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- विपक्ष पार्टी के लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव लड़ रहे है। इसके साथ ही इटावा में रोड शो के दौरान रविवार को पीएम मोदी ने कहा -‘शाही परिवार’ का वारिस ही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा, मगर यह चलती आ रही कुप्रथा ‘चाय वाले’ ने तोड़ दी है। कौन जानता है आप का बेटा बेटी 2047 में पीएम सीएम बनेगा। 

इसके साथ चुनावी रैली को पीएम ने संबोधित करते हुए कहा- ‘मोदी भारत के लिए आने वाले पांच साल ही नहीं बल्कि 25 सालों का रास्ता बना रहा है। मोदी यह सब क्यों कर रहा है क्योंकि मोदी रहे ना रहे देश हमेशा रहेगा।” इसके साथ ही पीएम ने सभा में उपस्थित लोगों से अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया।

3- भारत के 140 करोड़ भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली बीजेपी की सरकार है। 2019 में संसद में मुलायम सिंह यादव ने संसद में आशीर्वाद दिया था। नेता जी नहीं हैं लेकिन उनके सगे भाई भाजपा को जिताने की बात कह रहे हैं। उनके दिल की बात मुंह में आ गई।

4- वहीं रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा-  ‘मोदी को गाली देते देते यह लोग भगवान कृष्ण तक का अपमान करने से नहीं चुके है और यह यदुवंशी उनकी आरती उतार रहे हैं। आपको शहजादे की आरती उतारनी हो तो उतारो, मगर मोदी तो श्रीकृष्ण की आरती उतारेगा।” मोदी ने आरोप लगाया, ‘सपा-कांग्रेस की बातें और वादे झूठे हैं। उनके नारे भी झूठ और नियत में भी खोट है। यह लोग लगातार झूठ बोलेंगे चाहे उसमें देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो।”

5- उन्होंने इटावा रैली की दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा- विपक्ष यानि कि सपा और कांग्रेस “इन परिवारवादियों की विरासत क्या है…। गाड़ी, बंगला, राजनीतिक रसूख, कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है तो कोई अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर मानता है।” लेकिन मोदी की विरासत गरीब का पक्का घर है, देश की करोड़ों माताओं-बहनों को शौचालय मिला है, दलितों-पिछड़ों को बिजली, गैस और नल जैसी सुविधा मिली है।”

6- पीएम मोदी ने रैली के दौरान कहा- ‘अभी मैं गुजरात के द्वारका गया था, पुरातत्वविद कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका समुद्र के नीचे डूबी हुई है। मेरा मन किया कि जो द्वारका प्रभु कृष्ण ने बनाई है वहां जाकर माथा टेकना चाहिए, मैं समुद्र में नीचे गया। पूजा की और भगवान कृष्ण को भेंट चढ़ा कर आया। जिसके बाद मेरे दर्शन करने से विपक्ष के शहजादे को बड़ी तकलीफ हुई।”

7- इसके साथ ही उन्होंने कहा- ‘‘अब मैं यहां के सपा वालों से पूछना चाहता हूं कि अरे! आप तो अपने आप को यदुवंशी कह रहे हैं, श्री कृष्ण के वारिस कह रहे हैं। आज देश का प्रधानमंत्री श्री कृष्ण की पूजा करे और तुम्हारे अपने साथी उसकी आलोचना करें, अरे! तुम काहे के यदुवंशी हो।’ उन्होंने कहा कि द्वारका में समुद्र के बीच कुछ है ही नहीं। अब कल उन्होंने फिर कृष्ण पूजा का मजाक उड़ाया।

Read More; – प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण के देश में गोहत्या हम नहीं होने देंगे- सीएम योगी

8- इसके साथ ही कोरोना में लगाये गए टीके पर उठे सवाल और विवाद को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा- ‘‘ इन लोगों ने कोरोना काल में भी देश को नहीं छोड़ा था। मगर मोदी तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था, और देश की जनता को बचाने के लिए वैज्ञानिकों ने टीका बनाया। मगर विपक्ष के लोग उनको भी बगनाम करते नहीं थक रहे हैं। भले खुद चोरी-छुपे टीका लगवाते थे मगर फिर सोशल मीडिया के जरिए से आम जनता के भड़काते थे, और पाप मोदी के माथे पर लगाते थे।

the voice of hind - हमारे तो बच्चे नहीं है- पीएम, मगर‘शाही परिवार’ का वारिस ही PM/CM बनेंगे

9- उन्होंने कहा, ‘साथियों आपको पता होना चाहिए कि 75 साल पहले जब देश का संविधान बना, उस समय देश के विद्वान लोग संविधान बना रहे थे तो उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था, खुद नेहरू जी ने भी कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन अब सपा, कांग्रेस अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीन कर उसे धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं।’

10-डबल इंजन सरकार में आपने यूपी में हालात बदलते देखे हैं। सपा राज में जो क्षेत्र कट्टा फैक्ट्री बनाता था, वहां अब डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *