ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में राहु और केतु प्रभाव, कहानी
ज्योतिष ज्ञान: राम राम जी जैसा कि आप सभी जानते है कि हम हर हफ्ते के ज्योतिष ज्ञान आप सभी के लिए ज्योतिष से जूड़े विशेष ज्ञान कुछ ना कुछ लाते हैं ठीक हर हफ्ते रविवार की तरह ज्योतिष ज्ञान में वृद्धि के लिए आज ज्योतिष ज्ञान का विषय है सीखे राहु और केतु कोई ग्रह नहीं मात्र छाया है।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखें ज्योतिष: जानें कुंडली में मंगल दोष क्या है और उपाय
सीखे राहु और केतु क्या हैं

आपको बतादें कि ज्योतिष ज्ञान में सीखे राहु और केतु के बारें में, इसी को लेकर परासर ऋषि ने कहा- राहु और केतु कोई ग्रह नहीं मात्र छाया है। समुद्र मंथन के समय धोखे से छिप कर जब असुर ने अमृत को पी लिया तब सूर्य और चंद्रमा ने देख लिया और श्री हरि को बता दिया। जिसके बाद स्वयं नारायण ने चक्र से असुर का सिर धड़ से अलग कर दिया।
जोकि वह अमृत पी चुका था लेकिन उसका सिर कट गया और दूर जाकर गिरा और उसका धड़ जो शरीर था वह श्री हरि के चरणों में गिरा भगवान के चरणों में जाने के बाद उसको मोक्ष मिल गया और वह अपने परम धाम को पाया।
लेकिन जो सिर था वह दूर जाकर गिरा बिना शरीर वह कुछ कर नहीं पाएगा उसके पास केवल सिर है उसमें ज्ञान है वह बहुत ही चतुर चालक सूक्ष्म दृष्टि रखने वाला है। वह जिसके निकट पाता और जिसको देखता है। उसके शक्ति को खींच कर अपने में समा लेता उसको अपने हिसाब से चलाता हैं, उसकी दृष्टि पांचवीं, सातवीं, और नौवी होती है।
इसके साथ ही राहु जब क्रूर ग्रह का साथ पाता तो वह उपद्रवी काम करता हैं, जैसे- क्रिमिनल, वहीं जब राजसी ग्रह का साथ पाता तो राजनेता बनाता हैं, ठेकेदार बनाता, ऊंचा व्यापारी बनाता हैं। जब सात्विक ग्रह का साथ पाता तो धर्म के साथ व्यापार करता हैं, धोखा धड़ी का काम करता है। जो उसके अनुसार नहीं चलता उसको कष्ट देता है उसकी बुद्धि को भ्रमित कर देता है।
मगर उसको नष्ट नहीं किया जा सकता क्यों कि वह अमर हो चुका है। उससे बचने का रास्ता है या तो उसके अनुसार चले या उसपर जिस ग्रह की दृष्टि हो और वह उससे बलवान हो उसका समर्थन लिया जाये, उसका साथ किया जाए, जिससे वह घबराता है। यह जानकारी ज्योतिष के ज्ञान रखने वाले से किया जाये जो उपयुक्त हो हितकारी हो जीवन को क्वालिटी ऑफ लाइफ से भर देगा।

ज्योतिष वह ज्ञान है जहां से मनुष्य अपने जीवन को धन्य कर सकता हैं। राहु और केतु हमको जीना सिखाते केतु हमें समर्पण सिखाता शरणागति से क्या मिलता, क्यों कि उसने पाया है राहु हमको लक्ष्य सिखाता भविष्य को देखना होगा मंजिल पाने के लिए शाम दाम दंड अपनाकर उसको पाना हर शब्द या विचार में पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी रहती है। उसका कैसे इस्तेमाल करना है यह जानकारी हमें कोई गुरु या ज्योतिषी या मार्ग दर्शक करता है। सही रास्ते पर चलना मंजिल को पाना होता है।
NOTE:-
यह जानकारी गुरु कृपा से मिलती है जिन लोगों को ज्योतिष में रुचि हो वह संपर्क करें धर्म परायण होकर साधना करें, आत्म चिंतन स्वाध्याय से प्रगति होगी। मिलने के लिए नोएडा, कानपुर, लखनऊ में अतिरिक्त जानकारी के लिए 9415126330, 6386254344 पर संपर्क करें। आप का साथी ज्योतिषाचार्य राम नजर मिश्र रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ…
यह ज्ञान बहुत ही खूब सूरत है इसमें जितना घुसा जाए उतना मजा आता है जीवन का जीव का आत्म का ब्रह्मांड का प्रकृति का ज्ञान भरा पड़ा है। हमारा प्रयास है समाज में जो विद्या लुप्त होती जा रही है, उसको भ्रमित किया जा रहा है अल्प ज्ञानी उसका दुरुपयोग कर रहे है। उन तक ज्ञान का विस्तार पहुंचे, ज्योतिष संबंधी जानकारी जो हर हफ्ते दिया जाता है उसे सीखना चाहते है तो राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य रत्न रुद्राक्ष विशेषज्ञ से संपर्क करें, बाकी ज्योतिष से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए भी संपर्क करें।
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B7