मिलिंद का हाथ थाम अविका गौर ने रचाई सगाई, फैंस से खुशियां की शेयर
Avika Gaur Engagement: सभी के दिलों में छाने वाली छोटी बालिका वधु फेम अविका गौर ने अपने जीवन में आगे बढ़ने जा रही है उन्होंने अपना जीवन साथी चुन लिया है जिसके साथ सगाई की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अविका गौर ने बॉयफ्रेंड से सगाई की हैं।

Read More: UPESSC PGT Exam फिर से स्थगित, दी गई वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
मिलिंद की हुई अविका
आपको बतादें कि बालिका वधु ने अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग इंगेजमेंट की है, वहीं अविका ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। वहीं शादी की बात सुनते ही एक्ट्रेस रो पड़ीं थीं,
अविका गौर ने 27 साल की उम्र में एक इंटीमेट सेरेमनी में मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई की है। इस खास मौके पर उन्होंने लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था। मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना Cute लुक को पूरा किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं मिलिंद चांदवानी भी बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे। बताते चले कि एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई की खुलासा खुद ही किया हैं।
Read More: अमेरिका में हो रहा भारतीयों का अपमान, आखिर कब तक खामोश रहेंगे नरेंद्र मोदी?: कांग्रेस
अविका ने पोस्ट शेयर कर दी फैंस को जानकारी
अविका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करने के साथ पोस्ट में उन्होंने कहा- कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा, बस प्यार भरी कुछ फोटोज के जरिए अपने खास पल को फैंस के साथ शेयर किया। वहीं फैंस इस कपल को खूब प्यार दे रहे हैं और शादी की तैयारियों के लिए भी एक्साइटेड हैं।
अविका ने आगे लिखा- ‘मैं थोड़ी ड्रामेबाज हूं, लेकिन वो मुझे मैनेज कर लेता है, और किसी तरह हम दोनों एक दूसरे के साथ फिट हो गए। इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन जाग गई। मेरे हाथ हवा में थे, मेरी आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा परफेक्ट तो नहीं हो सकता लेकिन ये जादुई है।’
मिलिंद चांदवानी ने एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार
अपनी मंगेतर की इस पोस्ट पर मिलिंद चांदवानी ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- ‘प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम थी। तुमने हां कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी। तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन कर रहा हूं, आओ बेस्ट पिक्चर बनाएं।’