नीरज के भाले ने तोड़ा रिकॉर्ड, 90.23 मीटर दूरी फेंक कर रचा इतिहास
Neeraj Chopra New Record: डायमंड लीग के दोहा सेशन में नीरज चोपड़ा ने एक नया रिकार्ड बना कर इतिहास रच दिया हैं। बतादें कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला नीरज चोपड़ा ने फेंका है, जिसके बाद ऐसा इतिहास रचने वाले नीरज तीसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
Read More: मोदी सरकार ने बनाई हिंद के 7 सितारों की टीम, अब खुलेगी पाक की पोल
#BREAKING Neeraj Chopra has crossed the 90m barrier in the men's javelin throw event at the 2025 Doha Diamond League on Friday. A throw of 90.23m on his third attempt has seen him take the lead. pic.twitter.com/6oebIdX8Um
— IANS (@ians_india) May 16, 2025
90.23 मीटर भाला फेंककर रचा इतिहास

आपको बताते चले कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला फेंककर डायमंड लीग में दूसरे स्थान दर्ज कर लिया हैं। इसके साथ ही भाला फेंक यानी जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय करने वाले नीरज दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए हैं, नीरज ने 90.23 मीटर के थ्रो के साथ ही अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस भी दिया है। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 2.74 मीटर से नीरज चूक गए हैं मगर देश के सभी लोगों को विश्वास है कि नीरज जल्द ही वो फासला भी पार कर जाएंगे।
Read More: डोनाल्ड ट्रंप ने एपल के CEO से कहा- ‘भारत में बंद करो प्रोडक्शन’,क्यों भड़के ट्रंप?
जल्द होगा फासला पार
BIG BIG NEWS
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) May 16, 2025
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है
नीरज ने 90 मीटर का बैरियर तोड़ा..
तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए
pic.twitter.com/OR5rp4phGL
आपको बताते चले कि अरशद नदीम वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2024 में पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, उस दौरान नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया था। जानकारी के लिए बतादें कि दोनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। आमने-सामने मुकाबलों की बात करें तो नीरज चोपड़ा 9 जीत के साथ सबसे आगे हैं, जबकि अरशद नदीम 10 में से 1 अंतरराष्ट्रीय इवेंट जीते हैं। मगर देश के सभी लोगों को विश्वास है कि नीरज जल्द ही वो फासला भी पार कर जाएंगे।
पीएम मोदी ने की प्रशंसा
A spectacular feat! Congratulations to Neeraj Chopra for breaching the 90 m mark at Doha Diamond League 2025 and achieving his personal best throw. This is the outcome of his relentless dedication, discipline and passion. India is elated and proud. @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/n33Zw4ZfIt
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2025
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत की प्रशंसा करते हुए कहा- शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत को खुशी और गर्व है।