TheVoiceOfHind

आज का राशिफल (1-02-2025): गणेश पूजन से प्रतिष्ठा, धन, सम्मान, यश, कीर्ति बढ़ेगी


भूमि संबंधी मुकदमा आदि में रुका हुआ काम में विजय प्राप्त होगी। जातक हनुमान मंदिर में पूजन दर्शन करें, लाल चोला चढ़ाएं।


आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 1-02-2025 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।  

Read More: किन्‍नर अखाड़े के संस्‍थापक का एक्शन, ममता और आचार्य महामंडलेश्वर को किया पद से मुक्त

आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचाएंगे। आपको बता दें कि आज दिनांक 1 फरवरी 2025, संवत - 2081, शालीवाहन - 1946, सूर्य - उत्तरायण, ऋतु - हेमंत, सूर्योदय काशी का 6 बजकर 44 मिनट पर, मास - माघ, मार्ग- शीर्ष, पक्ष - शुक्ल, तिथि - तृतीय दिन में 11 बजकर 39 मिनट तक, दिन - शनिवार, नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, कुंभ राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल...

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन लग्नेश मंगल पराक्रम स्थान में भूमि संबंधी मुकदमा आदि में रुका हुआ काम में विजय प्राप्त होगी। जातक हनुमान मंदिर में पूजन दर्शन करें, लाल चोला चढ़ाएं।

वृष राशि

वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन आदित्य योग से नौकरी-व्यापार में वृद्धि होगी। जातक के आय के नए श्रोत बनेगा, गाय को गुड़ रोटी हल्दी लगाकर दे।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन डाक्टर इंजीनियर वर्ग के लोग रिसर्च करें। जातक को सफलता मिलेगी, पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी, धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी गणेश पूजन करें।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य में सुधार होगा। जातक सर्दी से बचाव करें, शिव पूजन करें, सफेद चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करें, बेल पत्र में राम नाम लिख कर चढ़ाए।

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन नौकरी में सुधार होगा। जातक को कठिन परिश्रम करना होगा, प्लानिंग सहित काम करें, सूर्य को अर्घ्य देकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शासन सता का सहयोग मिलेगा। जातक विचारो में उत्तेजना से बचे, शिव जी को सफेद चंदन मिश्रित जल से अभिषेक करें, गाय को हरा चारा दे।

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन विचारो का बिखराव रहेगा। जातक के धन का खर्चा होगा, गौ सेवा करें, हरा चारा दे व्यापार में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन माता का सम्मान करें। जातक तीर्थ क्षेत्र में दर्शन स्नान कराएं मनोकामना पूर्ण होगी।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में मंगल सभी अवरोधक समाप्त होगा। जातक के परिवार की प्रगति होगी, न्याय संगत काम करें, काले तिल में जल मिलाकर शिव को अभिषेक करें।

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन नौकरी में प्रमोशन होगा। जातक सूर्य को अर्घ्य देकर गायत्री मंत्र का जाप करें, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मन का बिखराव रहेगा। जातक के स्वास्थ्य में सुधार होगा, शिव पूजन करें, काले तिल डालकर जल में अभिषेक करें।

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन फॉरेन जाने का अवसर मिलेगा। जातक गुरु गीता का पाठ करें, जीवित मछली को जल में प्रवाहित करें।

आज का राहु काल:- आज का राहु काल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। जो शुभ काम में बाधा उत्पन्न करेगा, इससे बचकर काम करें।

विशेष जानकारी :- यह फलादेश वर्तमान गोचर से किया जाता है, जिनको राशि और कुण्डली से जुड़ी विशेष जानकारी करनी हो, तो वह राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य 9415126330, 6386254344 से संपर्क करें।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें