TheVoiceOfHind

यूपी वासियों को बिजली विभाग ने दी खुशखबरी, अब घर से कर सकेंगे बिल जमा


वहीं मिली जानकारी की माने तो बिजली निगम ने इस काम को मेसर्स सरल ई कॉमर्स लिमिटेड, मेसर्स राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड,


उत्तर प्रदेश : यूपी वासियों को बिजली विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है, क्योंकि अब बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की लम्बी लाइन में लगना बड़ेगा और बिना परेशान हुए अब यूपी के बिजली उपभोक्ता अपना बिल भी जमा कर पाएंगे और रसीद भी पा पांएगे। 

डोर-टू-डोर बिल जमा

Electricity Bill Outstanding On Two Lakh 75 Thousand Consumers,  Preparations To Recover 458 Crore In Jaunpur - Amar Ujala Hindi News Live -  जौनपुर:दो लाख 75 हजार उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया,

बतादें कि बिजली निगम ने निजी संस्थाओं से बड़े सौदे किए हैं। इन संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारी डोर-टू-डोर जाकर बिजली का बिल कैश जमा करेंगे और उसी समय पर रसीद भी देंगे। सबसे बड़ी खुशखबरी बात तो यह है कि इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। एजेंसी भी अलग-अलग डिवीज़न में बिल जमा करने के लिए काउंटर खोलेगी और इससे उपभोक्ता आसानी से बिल जमा कर सकेंगे। 

यह संस्था को सौंपी जिम्मेदारी

Electricity bill will now be available on WhatsApp | विदिशा: बिजली बिल अब  वाट्सएप पर मिलेंगे - Vidisha News | Dainik Bhaskar

वहीं मिली जानकारी की माने तो बिजली निगम ने इस काम को मेसर्स सरल ई कॉमर्स लिमिटेड, मेसर्स राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड, मेसर्स बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड और मेसर्स वयम टेक्नालॉजी लिमिटेड को सौंपा है। इसके साथ ही बिजली निगम ने मीटर रीडरों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए अब मीटर रीडरों की स्थानों को ट्रेस करने की योजना बनाई है। इससे पता लगाया जाएगा कि उपभोक्ताओं के घर मीटर रीडर आ रहे हैं या नहीं।

गोरखपुर क्षेत्र में लगभग आठ लाख लोग बिजली का उपभोग करते हैं। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए चार संस्थाओं से सौदे किए हैं। इन संस्थाओं के कर्मचारी कम से कम दो लाख रुपये की बिजली बना सकते हैं। बिल के अनुसार कमीशन मिलेगा। यह प्रणाली यूपी के राज्यों में इलेक्ट्रीसिटी बिल्स को इककट्ठा करने से लागू की गई है। बिल जमा करने पर भी संस्था को कमीशन मिलेगा।

Great convenience for electricity consumers meter will be switched off when  you go out house monitoring can be done from mobile - बिजली उपभोक्ताओं को  बड़ी सहूलियत, घर से बाहर जाने पर

आईकार्ड उपलब्ध कराएगी एजेंसी

बिजली निगम ने इस काम को मेसर्स सरल ई कॉमर्स लिमिटेड, मेसर्स राना पे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सहज रिटेल लिमिटेड, मेसर्स बीएलएस इंटरनेशनल लिमिटेड और मेसर्स वयम टेक्नालॉजी लिमिटेड को सौंपा है। साथ ही, संस्थाएं अपने कर्मचारियों को ड्रेस और आईकार्ड देगी।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें