TheVoiceOfHind

गांव हो या शहर बस 2 घंटे में तैयार होगा Digital PAN Card, जानें कैसे करें अप्लाई


PAN Card अप्लाई करने के प्रोसेस को आसान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को Digital Pan Card की सुविधा दी है।


Digital PAN Card: हमारे देश में आज के समय में पैनकार्ड बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हैं। क्योंकि यह डॉक्यूमेंट आपके हर छोटे से बड़े बिजनेस में काम आता है इसके जरिए ही हम सरकार को टैक्स भरते हैं। लेकिन पैनकार्ड को अप्लाई करने में कम से कम 30 से 45 दिन का समय लग जाता हैं। ऐसे में अब Digital PAN Card बनाना बेहद ही आसान कर दिया गया हैं। तो आईये जानें कैसे जल्द से जल्द Digital PAN Card बनाएं।

the voice of hind - गांव हो या शहर बस 2 घंटे में तैयार होगा Digital PAN Card, जानें कैसे करें अप्लाई

पैने कार्ड बनवाना हुआ आसान

आपको बतादें कि PAN Card अप्लाई करने के प्रोसेस को आसान करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को Digital Pan Card की सुविधा दी है। इसके साथ ही सबसे खुशी की बात यह है कि इसे अप्लाई करने के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा इस आप अपने नजदीकी रिटेल स्टोर पर भी बनवा सकते हैं साथ ही इसे बनवाने में भी केवल दो घंटे का समय लगेगा और कार्ड आपका बनकर तैयार हो जाएंगा।

Read More: बढ़ती भीषण गर्मी और उमस से बचने के लिए अपनाएं यह टिप्स, कूलिंग का होगा एहसास

इतना ही नहीं फिजिकल पैन कार्ड के साथ अब आप डिजिटल पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि फिजिकल पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस काफी लंबा होता है ऐसे में इसके प्रोसेस को आसान करने के लिए आयकर विभाग द्वारा यह सुविधा दी जा रही है। जिसका फायदा आप रिटेल स्टोर आसानी से पा सकते हैं। अब आप चाहे ग्रामीण निवासी हो या शहरी आपको पैन कार्ड बनवाने में दिक्कत नहीं होगी।

the voice of hind - गांव हो या शहर बस 2 घंटे में तैयार होगा Digital PAN Card, जानें कैसे करें अप्लाई

जानें कहां-कहां बनवा सकते है पैन कार्ड

बताते चले कि डिजिटल पैन कार्ड और फिजिकल पैन कार्ड बनवाने के लिए कई PayNearby और रिटेल स्टोर को PAN सर्विस एजेंसियां (PSA) बनाया गया है। इसके अलावा किराना दुकानों, मोबाइल रिचार्ज आउटलेट, ट्रैवल एजेंसियों आदि स्टोर भी पैन कार्ड एप्लीकेशन को एफिशिएंटली हैंडल करने के लिए तैयार है। अब आप इन स्टोर्स पर भी डिजिटल पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

Read More: वॉट्सऐप स्कैमर फैला रहे जाल, हैकर्स से यूजर्स हो जाएं सावधान, अपनाएं यह टिप्स

डिजिटल पैन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • यूटिलिटी बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट
the voice of hind - गांव हो या शहर बस 2 घंटे में तैयार होगा Digital PAN Card, जानें कैसे करें अप्लाई

जानें कैसे अप्लाई करें

  1. डिजिटल पैनकार्ड बनवाने के लिए रिटेल स्टोर पर जाएं।
  2. फिर आप न्यू पैन कार्ड या फिर पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन करें। 
  3. आवेदन के दौरान ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
  4. अब अपना नाम, आधार नंबर और पर्सनल जानकारी दें।
  5. अब eKYC या स्कैन-बेस्ड में से पेमेंट के लिए ऑप्शन चुनें।
  6. बताते चले कि फिजिकल पैन कार्ड के लिए आपको 107 रुपये का चार्ज लगेगा।
  7. इसके साथ ही ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज देना होगा।
  8. पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन होगा।
  9. eKYC ऑथेंटिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  10. अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
  11. आप एक्नॉलेजमेंट नंबर के जरिये स्टेटस चेक कर सकते हैं। 
  12. ऐसे में अगर एक्नॉलेजमेंट नंबर जनरेट नहीं होता है तो आप रिफंड के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें