TheVoiceOfHind

गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा की मांग


बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं पीएससी अभ्यर्थियों के पहुंचने पर बड़ी संख्या में पुलिस भी वहां पहुंची है।


70th BPSC: बिहार में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रदद् कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने के लिए पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं। बताते चले कि 13 दिसंबर को बीपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित हुई थी, इस दौरान बापू परीक्षा सभागार में पेपर देरी से पहुंचने के बाद हंगामा हुआ था, जिसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा सभागार में बैठे अभ्यर्थियों का एग्जाम दोबारा कराने की बात कही थी। 

Read More: गायों की सुरक्षा के लिए लॉन्च हुआ AI-इनेबल्ड 'गौ रक्षा कवच'

वहीं इस मुद्दे को लेकर गांधी मैदान में छात्र संसद कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी, मगर प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया था, इसके बावजूद अपने मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं, वहीं पीएससी अभ्यर्थियों के पहुंचने पर बड़ी संख्या में पुलिस भी वहां पहुंची है।

the voice of hind- गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा की मांग

जानें क्या हैं अभ्यर्थियों की मांग

बताते चले कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर कई दिनों से अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने आज वे पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हुए हैं। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर कुछ अभ्यर्थियों का एग्जाम दोबारा कराया गया तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू होगी, इसलिए यह परीक्षा दोबारा सभी के लिए कराई जानी चाहिए। वहीं जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान के लिए रवाना हो गए हैं, अपने आवास से निकलते हुए प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा - उन्हें सरकार के परमिशन की जरुरत नहीं है।

प्रशांत किशोर ने बताया

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा - उन्हें सरकार के परमिशन की जरूरत नहीं है। इसके आगे मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा - हम लोग प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं, गांधी मैदान सभी अभ्यर्थी बैठे हुए हैं, हम उनसे मिलने जा रहे हैं। यह कोई कार्यक्रम नहीं है, जिसके लिए सरकारी परमिशन की आवश्यकता हो। सरकार को और विभागों को हमने नियमानुसार सुचित कर दिया था। छात्र एक जगह बैठकर बातचीत करना चाहते हैं।

Read More: हिंदू बन युवक ने लव जिहाद में फंसाया, पीड़िता का सच, धर्म या जिहाद आप चुनो

इसके साथ ही प्रशांत किशोर कहा - गांधी मैदान एक सार्वजनिक स्थान है, यहां कोई भी आ जा सकता है। कहीं ना कहीं सरकार खुद का नुकसान कर रही है। उन्होंने आगे कहा - बच्चों के पास सरकारी बंगला नहीं हैं तो वो लोग वहां बैठना चाहते हैं तो बैठे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने बच्चों को पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा होने की परमिशन नहीं दी है। पीके ने आगे कहा कि मैंने देखा कि बच्चे अपनी मांग रख रहे हैं और सरकार उनपर लाठी चला रही है। ये बिल्कुल गलत है, सरकार इसको लाठी तंत्र बना रही है, इसलिए हम बच्चों के साथ खड़े हैं।

SDM गौरव कुमार पहुंचे गांधी मैदान

70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर गांधी मैदान में कर रहे अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को देखने पहुंचे पटना टाउन DSP प्रकाश शर्मा ने कहा - यहां पर इकट्ठा होना कानून के खिलाफ है। इसके साथ ही पटना सदर के SDM गौरव कुमार भी पटना के गांधी मैदान पहुंच गए हैं। वहीं धरना प्रदर्शन पर पहुंचे पटना टाउन DSP प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा - प्रतिबंधित क्षेत्र में बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं जो आदेश का उल्लंघन है। यहां पर इकट्ठा होना कानून के खिलाफ है, मामले में FIR होगी।

the voice of hind- गांधी मैदान में BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, दोबारा परीक्षा की मांग

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 भाव में नौ ग्रहों का प्रथम भाव का फल

बताते चले कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तरफ से बीपीएससी अभ्यर्थियों से 29 दिसंबर को गांधी मैदान पहुंचने का आह्रवान किया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र के जरिए कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया था, पत्र में कहा गया था कि गांधी मैदान में किसी भी कार्यक्रम के लिए 45 दिन पहले आवेदन देना होता है। वहीं गांधी मैदान में कश्मीरी ऊन मेले और डिजनीलैंड मेले का आयोजन हो रहा है। इसलिए गांधी मैदान में जगह उपलब्ध नहीं है, ऐसे में यहां छात्र संसद की परमिशन नहीं दी जा सकती।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें