हिंदू बन युवक ने लव जिहाद में फंसाया, पीड़िता का सच, धर्म या जिहाद आप चुनो
एक और लव जिहाद का केस आया है जिसमें एक बार फिर एक हिंदू लड़की ही शिकार बनी है अब आपको चुनना है अपना धर्म या जिहाद...
MP Love Jihad: आप सभी ने अपने बड़े-बूढ़ों से सुना होगा रिश्ता जान लो पहचान लो फिर संबंध बनाओ। क्योंकि उसके साथ पूरी जिंदगी जुड़ी होती है और अपने साथी के साथ पूरा जीवन बिताना होता हैं। तब ना तो धोखा होता था और ना ही लड़कियों की लव जिहादों के चक्करों में फंसती हैं। वहीं अब बात करें लव यानी की प्यार की तो प्यार करो मगर जिसको अपना साथी चुनो उसको और उसके बारे में सब जानें यह भी प्यार का ही एक हिस्सा होता हैं। प्यार में अंधे तो बनो मगर साथी चुनने में अंधे ना बनें बस यही हम अपने इस लेख के जरिए आप सभी को बताना चाहते हैं। क्योंकि एक और लव जिहाद का केस आया है जिसमें एक बार फिर एक हिंदू लड़की ही शिकार बनी है अब आपको चुनना है अपना धर्म या जिहाद...
Read More: जानें क्या हैं लव जिहाद और क्यों लड़कियां बन रही जिहादीयों का शिकार..
लव जिहाद का एक और मामला
बता दें कि लव जिहाद का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं, एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है जो मध्यप्रदेश के खरगोन से है। जहां एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर युवती से पहले दोस्ती की और फिर ब्लैकमेल करके तीन साल तक उसका शोषण किया।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: 12 भाव में नौ ग्रहों का प्रथम भाव का फल
बताते चले कि प्रदीप सोलंकी उर्फ मोहसिन ने नाम बदलकर लव जिहाद के लिए हिंदू युवती से पहले दोस्ती की फिर आरोपी तीन साल तक नाम बदलकर उसका यौन शोषण कर रहा था। इसका खुलासा खुद पीड़ित युवती ने परिजनों के साथ थाने पहु्ंचकर किया और आरोपी के साथ एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश के खरगोन में मोहसिन नाम का एक युवक अपना नाम प्रदीप बताकर एक 23 साल की हिंदू लड़की को अपने जाल में पहले फंसा लिया। फिर उसके साथ रेप किया। जिसके बाद में पता चला कि वह प्रदीप नहीं मोहसिन है और वह युवती लव जिहाद का शिकार बन चुकी हैं। इसके साथ ही मामले की पूरी जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि तीन साल पहले बेकरी में काम करने वाली उसकी सहेली सुनीता जमरे ने प्रदीप सोलंकी उर्फ मोहसिन से मुलाकात कराई थी। इसके साथ ही पीड़िता युवती ने बताया कि सुनीता जमरे ने उसे हिंदू लड़का बताकर धोखे में रखा। मगर बाद में दोस्ती करने के बाद मोहसिन ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी करने का दबाव डालने लगा।
जिहाद का शिकार हुई युवती ने बताया कि उसी दौरान प्रदीप उर्फ मोहसिन ने खुद को खरगोन जिले के कसरावद का रहने वाला बताया था, जबकि वह असल में धार जिले के मनावर का रहने वाला है। पीड़िता के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तब पूरी सच्चाई सामने आई। आगे पीड़िता ने बताया कि प्रदीप उसके किराए के मकान में आने-जाने लगा और शादी का झांसा देकर कई दिनों तक जबरदस्ती यौन शोषण किया। उसने इस दौरान उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद आरोपी ने अपनी पहचान मोहसिन के नाम से उजागर की तो वह घबरा गई। उसने मोहसिन से दूरी बनाए रखने की भरसक कोशिश की लेकिन मोहसिन ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया। मोहसिन उससे बेकरी में कमाए हुए पैसे भी ले लेता था। इसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
जानें क्या बोली पुलिस
वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मोहसिन के प्रदीप बनकर आदिवासी युवती के साथ लव जिहाद करने की घटना सामने आई है। इस मामले में खरगोन जिले की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि बेकरी में काम करने वाली 23 वर्षीय आदिवासी युवती की शिकायत पर धार जिले के मनावर निवासी मोहसिन मुल्तानी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
मोहसिन के खिलाफ दुष्कर्म ,आदिवासी उत्पीड़न एक्ट और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में मोहसिन से मिलवाने वाली युवती की सहेली सुनीता जमरे के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 वर्ष पूर्व सुनीता जमरे ने पीड़िता का आरोपी से परिचय कराया था। उसने अपना नाम खरगोन जिले के कसरावद निवासी प्रदीप सोलंकी बताया था।
शिवसेना और हिंदू संगठनों ने उठाई मांग
वहीं लव जिहाद का मामला उजागर होने के बाद से शिवसेना और हिंदू संगठनों के सदस्य भी कोतवाली थाने पहुंच गए। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, वहीं शिवसेना के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि खरगोन क्षेत्र की बेकरियों में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं। जब पीड़ित युवती मदद मांगने उनके पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। आज शाम शिवसेना व अन्य हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन के लिए खरगोन कोतवाली में पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार धार जिले की मनावर पुलिस ने आज देर रात मोहसिन को हिरासत में ले लिया है।
हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की, वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासा होने की संभावना है।
-
Tags :
- desh
- The Voice Of Hind