Google ने पूरी Python टीम को नौकरी से निकाला, कर्मचारियों ने बयां की अपनी मुश्किलें
वहीं गूगल की दी गई रिपोर्ट की मानें तो गूगल कॉस्ट कटिंग के लिए अमेरिका के बाहर से सस्ते एम्प्लॉई हायर
Google : देश और विदेश में जानी-मानी टेक कंपनी Google से जूड़ी बड़ी खबर सामने आरही है, बतादे कि टेक कंपनी Google ने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी पूरी पायथन टीम को नौकरी से निकाल दिया हैं। कंपनी के इस फैसले को लेने का कारण है कि वो कॉस्ट कटिंग के लिए सस्ते लेबर को हायर करना चाहते है। जिसका खुलासा गूगल की तरफ से एक प्रेस रिलीज में हुआ हैं।
जानें क्यों निकाले गए कर्मचारी
वहीं गूगल की दी गई रिपोर्ट की मानें तो गूगल कॉस्ट कटिंग के लिए अमेरिका के बाहर से सस्ते एम्प्लॉई हायर करने की योजना बना रही है। पायथन एक हाईली सोफेस्टिकेटेड, जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। बतादें कि गूगल की इस टीम में करीब 10 लोग काम कर रहे थे। वहीं नौकरी से निकालने के बाद पूर्व कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्या को सोशल मीडिया में शेयर किया है।
Read More: iPhone Users हो जाएं अलर्ट, Apple ने जारी खतरे की चेतावनी
वहीं टीम से निकाले जाने के बाद Google Python टीम के एक पूर्व सदस्य का कहना है, उनकी जिंदगी के दो दशक नौकरी में बीत चुके हैं। यह उनके करियर सबसे अच्छी नौकरी थी, इसके साथ दूसरे कर्मचारी ने कहा- प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को नौकरी से निकाल दिया गया है। उनकी जगह विदेशों से दूरदराज के कर्मचारियों को आते देखना मुश्किल होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यह पूंजीवाद के नकारात्मक पहलुओं और अमेरिकी सपने से मोहभंग के मानवीय पक्ष को दर्शाता है।
एक हफ्ते पहले 28 कर्मचारियों को निकाला था
बतादे कि हाल ही में कंपनी ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। ये सभी कर्मचारी इजरायल सरकार और सेना को क्लाउड सर्विस देने वाले एक प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे। इसके बाद कंपनी के CEO सुंदर पिचाई ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कर्मचारियों से पॉलिटिक्स को वर्कप्लेस (ऑफिस) से दूर रखने को कहा था। इसमें उन्होंने कर्मचारियों को एक तरह से आदेश दिया कि दफ्तर आकर वह काम करें, न कि राजनीति में उलझें। 'मिशन फर्स्ट' शीर्षक वाले अपने नोट में पिचाई ने कहा- कंपनी की पॉलिसी और एक्सपेक्टेशंस क्लीयर हैं। ऑफिस में पॉलिटिक्स के लिए कोई जगह नहीं है।
Read More; आधार कार्ड में कौन सा नं. है ऐसे करें पता, जानें नंबर आधार कार्ड से जूड़ी पूरी जानकारी
Google के वित्त प्रमुख रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर कहा कि पुनर्गठन में बैंगलोर, मैक्सिको सिटी और डबलिन में विकास का विस्तार शामिल है, Google ने जनवरी में अपनी इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और सहायता टीमों सहित कई टीमों में सैकड़ों कर्मचारियों को नियुक्ति दी है।