TheVoiceOfHind

आधार कार्ड में कौन सा नं. है ऐसे करें पता, जानें नंबर आधार कार्ड से जूड़ी पूरी जानकारी


ऐसे में आधार कार्ड से आपका एक नंबर भी लिंक होता है, क्योंकि उस नंबर पर ओटीपी आता है


Aadhar Card : आधार कार्ड आज के लिए कितना जरूरी है यह हमें बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बैंक से लेकर बच्चों के एडमिशन तक हर छोटी चीजों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरत है। मगर कई बार ऐसा होता हे, जब भी किसी काम के लिए ऑथेंटिकेशन देते हैं तब उस नंबर पर ओटीपी आता है। ऐसे में अगर आप भूल गए है कि आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है तो यह जानने के लिए अब आप हमारे बताएं हुए पूरे आर्टिकल को पढ़ें और अपनी समस्या का भी समाधान पा सकते है।

the voice of hind- which-number-in-aadhar-card-find-out-like-this-know-complete-information-related-to -number-aadhar-card

Read More : देश में कहीं तेज बारिश तो कहीं तेज लू की चपेट, देंखे IMD की रिपोर्ट

जैसा कि आप सभी जानते है कि दुनिया के किसी भी कोने में जानें के लिए देश में नागरिकों के लिए कुछ ना कुछ वैध दस्तावेज रखने जरूरी होते हैं। जिससे देश के नागरिकों को पहचान मिलती है। ऐसा ही भारत में बहुत सारे दस्तावेज ऐसे हैं जो हमारे पहचान पत्र का काम करते है। 

लेकिन इन सब में सबसे अब कॉमन दस्तावेज की बात की जाए तो वह है आधार कार्ड। जो अब भारत के 90% आबादी के पास होना जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड से आपका एक नंबर भी लिंक होता है, क्योंकि उस नंबर पर ओटीपी आता है। अगर आप भूल गए आपके आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है वो भूल गए हैं तो आप इस तरह आप से पता लगा सकते हैं।

Read More : iPhone Users हो जाएं अलर्ट, Apple ने जारी खतरे की चेतावनी

जानें क्यों जरूरी है यह जानकारी

  1. इस तरह पता करें कौन सा नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है।
     
  2. कई लोगों के आधार कार्ड काफी पुराने होते हैं। तो उन्हें याद नहीं रहता कि उन्होंने कौन सा नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करवाया था।
  3. अगर आपको भी आपका लिंक्ड नंबर याद नहीं है। तो इस प्रक्रिया के जरिए आप पता लगा सकते हैं।
  4. इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
the voice of hind- which-number-in-aadhar-card-find-out-like-this-know-complete-information-related-to -number-aadhar-card

जानें कैसे पता करें आधार का लिंक नं.

  1. आधार कार्ड में कौन सा नं. लिंक है इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
     
  2. जिसमें बाद आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे। जिसमें थोड़ा नीचे जाने पर आपको आधार सर्विसेज का सेक्शन मिल जाएगा।
  3. उस सेक्शन में आपको वेरीफाई ईमेल और मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा।
  4. जिसे आपके क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  5. वहां आपको लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ऑप्शन दिख जाएगा।
  6. इसके बाद आपको 'वेरीफाई मोबाइल नंबर' के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. फिर आपको 12 अंकों का अपना आधार कार्ड नंबर और 10 अंकों का मोबाइल नंबर जो आपको लगता है लिंक है वह डालना है।
  8. इसके बाद कैप्चा भर के सबमिट कर देना है।
  9. ऐसे में अगर वह नंबर लिंक होगा तो आपको वहां शो होने लगेगा, और नहीं होगा तो भी बता दिया जाएगा।
  10. ऐसे में आपके पास जितने भी नंबर हैं, आप सभी को बारी-बारी से चेक कर सकते हैं।
the voice of hind- which-number-in-aadhar-card-find-out-like-this-know-complete-information-related-to -number-aadhar-card

जानें कैसे करें आधार में दूसरा नं. लिंक

  • आधार कार्ड में दूसरा नंबर कैसे लिंक करना है।
  • इसके लिए आप आधार कार्ड से जुड़ा हुआ पहले वाला नंबर हटाकर दूसरे नंबर लिंक करवाना चाह रहे हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
     
  • ऑनलाइन के लिए आपको यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
     
  • तो वहीं ऑफलाइन के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें