TheVoiceOfHind

हिमांगी सखी ने दी पीएम मोदी को चुनौती, बोली-पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी...


वहीं पीएम मोदी को लेकर एक बयान सामने आया जिसमें हिमांगी सखी ने कहा- पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी... हमें भी अपनाना पड़ेगा’बतादे कि हिमांगी सखी पीएम नरेंद्र


Lok Sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियां जहां जोरों शोरो से चल रही वहीं सभी पार्टियां पूरी तैयारियों के साथ चुनावी मैदान में अपने -अपने दमदार उम्मीदवारों के साथ चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। जैसा कि सभी जानते है इस 400 के पार का वार चुनाव में चल रहा है... वहीं बात करें देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तो उनकी सरकार पिछले 10 वर्ष से चल रही है जिसे हटाने का टारगेट बीजेपी के विपक्ष पार्टी ने ले लिया है...

The voice of hind - Himangi Sakhi

पीएम को चुनौती देंगी हिमांगी

वहीं पीएम मोदी को लेकर एक बयान सामने आया जिसमें हिमांगी सखी ने कहा- पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी... हमें भी अपनाना पड़ेगा’बतादे कि हिमांगी सखी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ काशी से चुनाव लड़ रहीं। हिमांगी सखी ने कहा-"मोदी सरकार को आए 10 वर्ष हो गए, तो किन्नरों का क्या उत्थान हुआ?"

हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सीधे पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा- अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं तो मैं शिखंडी हूं और उन्हें शरणागत होना पड़ेगा...'

Read More- काशी विश्वनाथ में दर्शनार्थियों के लिए पुलिस ने बदला वेश, वाराणसी पुलिस के फैसले पर भड़के अखिलेश

चुनावी मैदान में पीएम को देंगे टक्कर

जैसा कि सभी जानते है पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद है वहीं अब उनको चुनौती देने हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनावी मैदान में हैं। वहीं प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से हिमांगी सखी ने एक बातचीत के दौरान कहा- 'किन्नर समाज के मुद्दों को लेकर हम वाराणसी की जनता के बीच में जाएंगे। 

the voice of hind - Himangi Sakhi

हमारे समाज को आरक्षण मिले, हमें भी लोकसभा और विधानसभा निर्धारित सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिले। यह हमारी प्रमुख मांग है। बीते वर्षों में हमारे अधिकारों के बारे में कुछ भी ध्यान नहीं दिया गया। हम भी समाज की मुख्य धारा में रहकर जीना चाहते हैं। और यह स्पष्ट है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं तो मैं शिखंडी हूं और उन्हें शरणागत होना पड़ेगा।'

बतादे कि किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने आगे कहा- '14 अप्रैल को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इसके अलावा लगातार सुर्खियों में चल रहा काशी ज्ञानवापी मामले में ASI ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। काशी ज्ञानवापी परिसर पूरा हिंदुओं का है।'

Read More- लोकसभा चुनाव 2024 : जानें लोकसभा चुनाव का इतिहास, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश

स्वामी चक्रपाणि ने लगाया बीजेपी पर आरोप

वहीं मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा- “बीफ खाने वालों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में बुला लिया गया, लेकिन हमारे संघर्षों को नजरअंदाज करते हुए हमें आमंत्रण तक नहीं दिया गया और ना ही ट्रस्ट में जगह दी गई। इसलिए हिंदू जन जागृति के उद्देश्य से हमने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। वाराणसी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में इसी वजह से उतारा है।”

the voice of hind - Himangi Sakhi

बतादे कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से स्वामी चक्रपाणि ने देशभर में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट भी है जिसमें टक्कर देने के लिए हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को पीएम मोदी के खिलाफ उतारा है। वहीं अब देखना होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में काशी की जनता का समर्थन किसको प्राप्त होता है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें