TheVoiceOfHind

इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब एक रील में 20 ट्रैक जोड़ पाएंगे आप!


हीं एडिटिंग के दौरान यूजर्स को टेक्स्ट, क्लिप, स्टिकर के अलावा ऑडियो ऑप्शन में ट्रैक को जोड़ने की सुविधा दी जाएगी


Instagram: इंस्टाग्राम पर नया फीचर आया हैं। जिससे अब एक रील में 20 ट्रैक जोड़ पाएंगे आप! ऐसा इसलिए क्योंकि रील में 20 ट्रैक तक जोड़े जाने की सुविधा पेश की जा चुकी है। ऐसे में रील्स को एडिट करने के दौरान यूजर्स 20 ट्रैक को जोड़ सकते हैं। वहीं एडिटिंग के दौरान यूजर्स को टेक्स्ट, क्लिप, स्टिकर के अलावा ऑडियो ऑप्शन में ट्रैक को जोड़ने की सुविधा दी जाएगी। बताते चले कि टिक टॉक के बाद अगर किसी ऐप को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है तो वो इंस्टाग्राम है।

the voice of hind-इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब एक रील में 20 ट्रैक जोड़ पाएंगे आप!

इंस्टाग्राम ने नए फिचर्स का किया ऐलान

क्योंकि इंस्टाग्राम एक ऐसा ऐप है जिसे हर कोई काफी पसंद करता हैं जिसमें रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने के कारण लोगों की यह पसंद बन गया हैं। वहीं अब यूजर्स को खुश करने के लिए मेटा स्वामित्व कंपनी इंस्टाग्राम तरह-तरह के फीचर्स को जारी करती रहती है। अपने रील्स बनाने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने एक या दो नहीं बल्कि एक साथ कई सारे ऑडियो ट्रैक्स को जोड़ने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है।

तो आईये ने फीचर की खास जानकारी

रील्स के नए फीचर के तहत यूजर्स को मल्टीपल ट्रैक्स को जोड़ने का ऑप्शन दिया जा रहा है। ऐसे में आप अपनी यूनिक ऑडियो के अलावा एक से ज्यादा या फिर 20 ट्रैक्स को जोड़कर एक नया ऑडियो मिक्स भी तैयार कर सकते हैं। इंस्टाग्राम का ये नया फीचर रील्स क्रिएटर के लिए रील बनाने का मजा दोगुना बढ़ा सकता है। इस नए फीचर का नाम है मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर।

Read More: शिव भक्तों के लिए रेलवे का तोहफा, 3 ज्योतिर्लिंग का भक्त एक बार में ही कर सकेंगे दर्शन

इतना ही नहीं इंस्टाग्राम के नए फीचर के तहत यूजर्स द्वारा बनाई गई ऑडियो की लेबनिंग भी की जाएगी। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने कंटेंट को बेहतर अंदाज में लोगों तक पहुंचा पाएंगे। तो आईये जानते है इंस्टाग्राम मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

the voice of hind-इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब एक रील में 20 ट्रैक जोड़ पाएंगे आप!

रील्स फीचर यूज

  • पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम एप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। 
  • फिर इंस्टाग्राम एप खोले।
  • फिर इंस्टाग्राम वीडियो एडिटर पर जाना है। 
  • फिर आपको एड टू मिक्स के विकल्प पर जाना है और उस पर टैप करना है। 
  • इसके बाद जिस ट्रैक को मिक्स करने के लिए सेलेक्ट करना चाहते हैं, उसका सलेक्ट करें
  • ऑडियो ट्रैक तैयार होने के बाद जब रील लाइव हो जाए तो प्लेटफॉर्म पर बाकी यूजर्स भी उस ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें