जानें लोकसभा सीटों में चौथे चरण के मतदान में कितनी फिसदी हुई वोटिंग
चौथे चरण में हो रही वोटिंग में 1717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
Lok Sabha Election : देश भर में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ जहां सभी पार्टियां मैदान में उतरी हुई है, वहीं आत चौथे चरण का चुनाव हुआ है आज उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। बताते चले कि चौथे चरण में हो रही वोटिंग में 1717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। आज देश के 10 राज्यों में चौथे चरण के लिए मतदान हुआ है।
तो आइये जानते है कि चुनाव प्रचार का रंग वोटिंग में कितना आया है, वहीं आज हुए वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग के आंकड़ों की मानें तो शाम पांच बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग हुई है। बताते चले कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ है।
Read More: मंत्रोच्चार और 150 किन्नरों के स्वागत के साथ होगा पीएम का रोड शो, कल करेंगे नामांकन
तो आइये जानते है कि राज्यों में कितने फीसदी वोटिंग हुई, क्योंकि इसके भी आंकड़े सामने आ चुके हैं। वहीं समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की वोटिंग ईवीएम में कैद हो गई है। जिसका वीडियों भी जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: पीएम मोदी और मीडिया पर राहुल ने कसा तंज, जल्द शादी करने का किया ऐलान
राज्यों में 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
- आंध्र प्रदेश- 68.09 फीसदी
- बिहार- 55.09 फीसदी
- जम्मू एवं कश्मीर-36.07 प्रतिशत
- झारखंड 63.14 प्रतिशत
- मध्य प्रदेश 68.07 फीसदी
- महाराष्ट्र 52.49 फीसदी
- ओडिशा में 63.09 प्रतिशत
- तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत
- उत्तर प्रदेश में 57.09 फीसदी
- पश्चिम बंगाल में 76.0 फीसदी