टेक्नोलॉजी/ एजुकेशनदेश दुनिया

यूपी, दिल्ली, बिहार में बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर, अभिभावकों ने की FIR

FIITJEE Coaching Center: IIT-JEE की कोचिंग करा रहे FIITJEE कोचिंग सेंटर यूपी, दिल्ली, बिहार में बंद हुए। ये खबर उन सभी तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये एक परेशान करने वाली खबर है। वहीं देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे FIIT-JEE के कोचिंग सेंटर अचानक से बंद हो जाने के बाद कई अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं।

the voice of hind- यूपी, दिल्ली, बिहार में बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर, अभिभावकों ने की FIR

FIIT-JEE अचानक हुआ बंद

आपको बता दें कि शिक्षकों को सैलरी न मिलने के कारण सामूहिक रूप से नौकरी छोड़ने के बाद कोचिंग संस्थान बंद करने पड़ी हैं। बताते चले कि FIITJEE कोचिंग सेंटरों ने पटना समेत देश के कई हिस्सों में अचानक अपने सेंटर बंद कर दिए हैं। वहीं आरोप है कि इन सेंटरों ने छात्रों से फीस के नाम पर लाखों रुपए वसूले और फिर अचानक सेंटर बंद कर दिए। वहीं कोचिंग सेंटर के कंकड़बाग ब्रांच में अचानक कोचिंग बंद कर दी गई और संचालक फरार हो गए। 200 से ज्यादा छात्रों ने फीस के तौर पर चार लाख रुपये तक जमा किए थे।

Read More: सीएम योगी ने दिया केजरीवाल को चैलेंज- यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं

वही ये खबर अब दिल्ली के लक्ष्मी नगर और नोएडा सेक्टर 62 के प्रमुख कोचिंग सेंटर के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी शाखाओं को भी प्रभावित कर रही है। जैसा कि आप सभी जानते है कि FIIT-JEE, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-JEE) जैसे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक मशहूर संस्थान है, कई इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए एक विश्वसनीय नाम रहा है।

the voice of hind- यूपी, दिल्ली, बिहार में बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर, अभिभावकों ने की FIR

नाराज पेरेंट्स ने की FIR

वहीं घटना सामने आ जानें के बाद जिन पेरेंट्स के बच्चे इन प्रभावित केन्द्रों में पढ़ाई कर रहे थे, उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है और FIR दर्ज कराई है। पेरेंट्स ने संस्थान पर अचानक संचालन रोकने और उनके बच्चों के पेपर की तैयारी को खतरे में डालने का आरोप लगाया है।

Read More: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, नए नाम से मिली पहचान

बताते चले कि FIITJEE ने न केवल पटना, बल्कि पूरे देश के विभिन्न शहरों में अपने सेंटर बंद कर दिए हैं। इनमें नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल, दिल्ली और पटना के सेंटर शामिल हैं। इन कोचिंग सेंटरों की अचानक बंदी के कारण हजारों छात्रों और उनके परिजनों को भारी नुकसान हुआ है। आरोप है कि संस्थान ने छात्रों से फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग बंद कर दिया। वहीं कई शिक्षकों ने वेतन ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया था।

the voice of hind- यूपी, दिल्ली, बिहार में बंद हुए FIITJEE कोचिंग सेंटर, अभिभावकों ने की FIR

पुलिस लेगी सख्त एक्शन

संस्थान ने छात्रों से फीस तो ली, लेकिन उन्हें शिक्षा नहीं दी और न ही कोई रिफंड दिया। इस मामले में परिजनों ने नाराजगी जताई है और संस्थान से अपनी फीस की वापसी की मांग की है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *