सऊदी अरब में हटा 73 साल पुराना शराब प्रतिबंध, अब खुलेंगे मयखाने
Saudi Arabia: सऊदी अरब में इस्लामिक रीति-रिवाजों और सख्त शरीयत कानूनों के चलते पिछले 73 सालों से शराब पूरी तरह प्रतिबंधित की गई थी, वहीं अब इस फैसले को सऊदी अरब की ‘विजन 2030’ योजना के तहत बदल दिया गया हैं। जिसके बाद से अब 2026 से कुछ चुनिंदा जगहों पर शराब की बिक्री और सीमित सेवन की अनुमति दी जाएगी।

शराब के लिए नए नियम लागू
आपको बताते चले कि सऊदी अरब की ‘विजन 2030’ योजना के तहत नए नियम लागू किए गए जिसके तहत अब बीयर, वाइन और साइडर जैसे हल्के शराब उत्पाद ही परोसे जा सकेंगे। जबकि व्हिस्की और वोदका जैसे 20% से ज्यादा अल्कोहल वाली ड्रिंक्स अभी भी प्रतिबंधित रहेंगी। इतना ही नहीं शराब न तो घरों में, न ही बाजारों या सार्वजनिक स्थलों पर बेची जाएगी, और न ही कोई व्यक्ति निजी तौर पर इसका निर्माण कर सकेगा। इसका मतलब साफ है कि शराब केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर प्रशिक्षित स्टाफ के जरिए ही परोसी जाएगी।
Read More: चुनाव आयोग ने चार राज्यों में की वोटिंग की घोषणा, जारी शेड्यूल
जानकारी के लिए बतादें कि सऊदी अरब तेल की निर्भरता से स्वयं को निकालकर पर्यटन और वैश्विक निवेश का हब बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जिसे सऊदी अरब ने ‘विजन 2030’ योजना का नाम दिया हैं। जिसके बाद अब कुछ चुनिंदा जगहों पर बिक्री के लिए बीयर, वाइन, साइडर आदि ही उपलब्ध रहेंगे। बताते चले कि यह फैसला एक्सपो 2030 और फीफा वर्ल्ड कप 2034 जैसे आयोजनों की तैयारी के तहत लिया गया है। शराब केवल लाइसेंस प्राप्त होटल, रिसॉर्ट और टूरिस्ट जोन में ही मिलेगी।

जानें कहां-कहां मिलेगे “मयखाने”?
- मिली जानकारी के अनुसार सऊदी अरब में शराब की बिक्री देशभर में करीब 600 स्थानों पर की जा सकेगी।
- फाइव-स्टार होटल
- हाई-एंड रिसॉर्ट्स
- डिप्लोमैटिक जोन
- प्रमुख टूरिज्म प्रोजेक्ट्स जैसे- नियोम, सिंदाला द्वीप और रेड सी प्रोजेक्ट शामिल हैं।
- ये सुविधा केवल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और प्रवासियों के लिए होगी।
- स्थानीय नागरिकों और आम सार्वजनिक स्थलों पर शराब अब भी प्रतिबंधित रहेगी।
जानें क्यों बदला कानून
यह कानून बदलने के पीछे सऊदी सरकार के आर्थिक सुधार कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तेल पर निर्भरता कम करना और पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट सेक्टर को बढ़ावा देना है। 2030 के एक्सपो और 2034 के फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की तैयारी में सऊदी को अपने सख्त नियमों में कुछ लचीलापन लाना जरूरी लग रहा है। कई अंतरराष्ट्रीय होटल श्रृंखलाएं पहले ही अपने संचालन में बदलाव की तैयारी कर रही हैं।
النجاحات كثيرة… والطموح ما يوقف..
— رؤية السعودية 2030 (@SaudiVision2030) April 25, 2025
وكل خطوة، وراها شعب هو أساس الرؤية.
اطلع على التقرير السنوي لـ #رؤية_السعودية_2030.#رؤية_أنت_أساسها
वहीं नियम को तोड़ने वालों के लिए सख्त सजा का प्रवधान भी रखा गया हैं। क्योंकि सरकार इस बदलाव को लेकर सतर्क भी है ऐसे में कोई व्यक्ति लाइसेंसिंग सिस्टम का उल्लंघन करता है या शराब का गलत इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कानून को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह पहल एक संतुलन स्थापित करने की कोशिश है, जिससे आर्थिक विकास भी हो और इस्लामिक पहचान भी बनी रहे। इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
https://www.tv9hindi.com/world/saudi-arabia-vision2030-alcohol-policy-tourism-football-3308196.html