देश दुनिया

तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा, ऐश्वर्या राय ने पूछा- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?’

Aishwarya Rai Allegations: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ जाने को लेकर पार्टी और परिवार दोनों जगहों से बेदखल कर दिया है। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव के जारी बयान और तेजप्रताप यादव को लेकर पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा- “जब तेजप्रताप पहले से प्यार में थे तो मुझसे शादी क्यों की..मेरा जिदंगी को क्यों बर्बाद किया” इसके आगे तेज प्रताप पर लालू के एक्शन को ऐश्वर्या ने ड्रामा बताया कहा- जब हमको मारा तब सोशल जस्टिस कहां था।

तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा, ऐश्वर्या राय ने पूछा- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

पत्नी ऐश्वर्या के यादव परिवार से सवाल

Read More: सऊदी अरब में हटा 73 साल पुराना शराब प्रतिबंध, अब खुलेंगे मयखाने

आपको बताते चले कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, इतना ही नहीं अब परिवार में तेज प्रताप की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने कहा – ये सब सिर्फ ड्रामा है, कोई भी किसी को नहीं निकाला है।

इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा – मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? ऐश्वर्या ने कहा कि, ‘हमको जो भी पता चला मिडिया से पता चला है, जब हमको मारा तब सोशल जस्टिस कहां था?’ जानकारी के लिए बतादें कि ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी साल 2018 में हुई थी, दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है।

“सब कुछ सबके सामने जाहिर है। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है, तो मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं।” ये कहना है राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय का।

तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा, ऐश्वर्या राय ने पूछा- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने 24 मई को सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने 12 साल के रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। जिस प्रकार से तेज प्रताप यादव का फेसबुक पर पोस्ट आया और कहा गया कि वह अनुष्का से 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं।

तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा, ऐश्वर्या राय ने पूछा- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?'

हालांकि, बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद लालू परिवार को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। आनन-फानन में लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसके साथ ही परिवार से भी बेदखल कर दिया।

जिसके बाद ऐश्वर्या ने कहा कि, ‘हमें सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था, उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे… बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिया क्या किया? हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे।’

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रचा गया है ड्रामा

बताते चले कि बिहार में विधानसभा चुनाव है, इस वजह से यह लोग आई वास के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव को बताना चाहिए कि उनका सामाजिक न्याय कहां गया था? मेरे खिलाफ जो साजिश हुई और मुझे प्रताड़ित किया गया उसके लिए जिम्मेदार कौन है?’ ‘तेज प्रताप यादव को है राबड़ी देवी का समर्थन’।

ऐश्वर्या राय ने कहा कि मेरी जब शादी हुई थी, उसके बाद मुझे प्रताड़ित किया जाता था, मुझे पीटा गया था। तेज प्रताप यादव को शुरू से ही परिवार का समर्थन मिलता रहा है। कल भी उनके कारनामे उजागर होने के बाद राबड़ी देवी उनके आंसू को पोछा होगा और कहा होगा कि थोड़े दिन में सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा।

https://www.etvbharat.com/hi/!bharat/tej-pratap-yadav-wife-aishwarya-rai-raised-question-on-lalu-family-over-relationship-hindi-news-brn25052604137

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *