उत्तर प्रदेश

यूपी में कन्या विवाह योजना में दिखेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, सरकार की पहल

Uttar Pradesh: भारत में हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक अब यूपी में देखने को मिलेगी। क्योंकि इसके लिए यूपी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत सिंदूर की डिब्बी देने का निर्णय लिया है, जो ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित है। इसके साथ ही आर्थिक मदद भी 51,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी।

यूपी में कन्या विवाह योजना में दिखेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, सरकार की पहल

यूपी सरकार का खास तोहफा

आपको बतादें कि यूपी सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरणा लेकर ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत सिंदूर की डिब्बी देने का निर्णय लिया है। जैसा कि आप सभी जानते है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला कर हमारे देश के जवानों ने सीमा पर दुश्मनों को हराया, अब उसी नाम का उपयोग देश की बेटियों की खुशियों के लिए किया जाएगा।

बताते चले कि यूपी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं, बल्कि ‘सिंदूर की डिब्बी’ भी दी जाएगी। सिंदूर डिब्बी के जरिए सरकार यह संदेश देना चाहती है कि बेटी का सम्मान और सुरक्षा बहुत जरूरी है। जानकारी के लिए बतादें कि आर्थिक मदद भी 51,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी।

Read More: चना और गुड़ है फिटनेस का राज, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

असीम अरुण ने जारी किया ऐलान

वहीं कैबिनेट मंत्री असीम अरुण ने ऐलान किया कि अब ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि ‘सिंदूर की डिब्बी’ भी दी जाएगी। एक ऐसा प्रतीक जो किसी भी भारतीय विवाह में केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि संस्कार और सुरक्षा का वादा होता है।

असीम अरुण ने आगे कहा- ऑपरेशन सिंदूर हमारे वीर जवानों का गौरव है। अब हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों के माथे का सिंदूर भी उसी शौर्य की तरह सम्मानित हो। सिंदूर हमारी बहनों के सुहाग की निशानी है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये हमारी कोशिश है क‍ि ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत सिंदूर की डिब्बी भी दे। इतना ही नहीं, इस योजना में अब तक दी जा रही 51,000 रुपये की आर्थिक मदद को भी बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने की तैयारी है।

उन्होंने आगे कहा- यह योजना उन परिवारों के लिए बहुत मददगार साबित होगी, जिनके पास दहेज देने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है, लेकिन वे अपनी बेटी की शादी में उसका सम्मान और खुशी चाहते हैं। अब सिंदूर जो पहले मां की गोद से चुपचाप बेटी के बैग में जाता था, वह अब सरकार की तरफ से एक खास उपहार के रूप में दिया जाएगा। यह पहल सिर्फ शादी की रस्म नहीं, बल्कि देशभक्ति और संस्कृति का मेल है। यह दिखाता है कि जहां हमारे जवान देश की रक्षा कर रहे हैं, वहीं सरकार भी घर-घर बेटियों की खुशियों और सम्मान का ख्याल रख रही है।

Read More: तेज प्रताप के पोस्ट ने मचाया हंगामा, ऐश्वर्या राय ने पूछा- मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?’

यूपी में कन्या विवाह योजना में दिखेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक, सरकार की पहल

दुल्हन- दूल्हे को गिफ्ट में दिए जाएंगे

बताते चले कि गोरखपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोह में 1200 जोड़ो का विवाह कराया गया। गिफ्ट में दुल्हन के लिए एक ब्राइडल साड़ी या लहंगा, 2 कढ़ाई वाली साड़ियां, 2 अच्छी क्वालिटी की प्रिंटेड साड़ी, पांच पेटीकोट- ब्लाउज और कढ़ी हुई चुनरी होगी। दुल्हन को एक -एक जोड़ी चांदी की पायल और बिछिया भी दी जाएगी। साथ में चार लाख के कड़े होंगे। इसमें सिंदूर भरी सिंदूरदानी और लाल कांच की चूड़ियां भी होंगी।

वहीं दूल्हे के लिए पैंट, शर्ट के ब्रांडेड कपड़े, गमछा होगा। साथ में स्टेनलेस स्टील का डिनर सेट, 5 लीटर का प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्राली बैग, दीवार घड़ी, सीलींग फैन, प्रेस, गद्दे, तकिए, कम्बल और चादर के साथ डबल बेड दिया जाएगा।

सरकार देगी 1 लाख रुपये

योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के लिए 23 मई को नया आदेश जारी किया है। नए शासनादेश के मुताबिक, हर एक जोड़े के लिए सरकार अब एक लाख रुपये खर्च करेगी। एक लाख रुपये में से 60 हजार रुपये कन्या के खाते में सीधे भेजे जाएंगे। पच्चीस हजार रुपये के गिफ्ट दिए जाएंगे। हर जोड़े के लिए 15 हजार रुपये भोजन, पंडाल जैसी चीजों में खर्च किए जाएंगे।

https://www.indiatv.in/uttar-pradesh/success-of-operation-sindoor-yogi-government-given-sindoordani-red-bangles-to-bride-samoohik-vivah-yojna-2025-05-27-1138411

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *