बिजनेस/ नॉलेज की खबरें

NHAI: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस नियम से टोल टैक्स हो सकता है अब फ्री...
आपको बतादें कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नियम के तहत ढाई साल पहले मई 2021 में एक नियम लाई थी, जिसकी मदद से अब टोल टैक्स फ्री हो सकता है, बताते चले NHAI का मकसद था कि टोल पर कोई भी वाहन 10 सेकेंड से ज्यादा ना रुके, और अगर इससे ज्यादा वक्त टोल टैक्स पर लगता है तो वाहन मालिक बिना टोल टैक्स दिए वहां से जा सकता है। वहीं नियमों के अनुसार, अगर टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ है, उस हालात में भीग वेटिंग टाइम किसी भी वाहन का 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

पीएम जन-धन योजना के करीब 10 करोड़ खाते हुए निष्क्रिय, जानें कैसे करें एक्टिव...
आपको बतादें कि (PM Jan Dhan Yojana) प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए 51 करोड़ से अधिक खाते में लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि जमा है। ऐसे में अगर किसी खाता धारक का खाता निष्क्रिय हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस तरह के खाते को दोबारा से चालू करने के लिए खाता धारक को केवाईसी लगा कर दोबारा से खाता चालू कर सकते हैं। बताते चले जनधन खाते के तहत खाताधारकों को एक RuPay डेबिट कार्ड भी मिलता है। इस खाते को आप किसी भी बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं। इसके लिए खाता धारक को केवल आधार कार्ड की कॉपी, एक ग्राहक की फोटो और केवाईसी के लिए सुविधा अनुसार ID की जरूरत पड़ेगी।