देश दुनिया

मोदी सरकार के 11 साल पूरे, विकसित भारत @2047 करोड़ों भारतीयों का सपना- जेपी नड्डा

Modi Government 11 Years: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के मुखिया जगत प्रकाश नड्डा ने कहा- #11YearsOfSeva के अवसर पर, मैंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें पिछले ग्यारह वर्षों में मोदी सरकार की यात्रा को परिभाषित करने वाले खेल बदलने वाले निर्णयों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।

विकसित भारत @2047 का सपना

Read More: बिहार चुनाव के लिए चिराग ने भरी हुंकार, उठाया RJD और कांग्रेस का नाकाब

इस दौरान नड्डा ने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हुए कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, पीएम आवास योजना और स्वच्छ भारत अभियान जैसी ऐतिहासिक पहलों ने प्रगति की दिशा तय की है और लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाए हैं। क्योंकि विकसित भारत @2047 140 करोड़ भारतीयों का सामूहिक विजन है। जनभागीदारी के माध्यम से हम इस सपने को हकीकत में बदल रहे हैं। मोदी सरकार सिर्फ वादा नहीं करती, बल्कि उसे पूरा भी करती है।

जेपी नड्डा ने बताया कि 11 साल पहले तुष्टिकरण के साथ – साथ समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सेफ करना राजनीति की संस्कृति का तरीका बन गया था। मगर अब पीएम मोदी के नेतृत्व में एक जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार बनी है जो कि जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करती है। वर्ष-2014 से पहले की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई सरकार थी।

Read More: दिल्ली में 9 साल की बच्ची की रेप और हत्या, बेटी की हालत देख कांप उठा पिता

कांग्रेस के दौर के बाद “मोदी है तो मुमकिन है”

पीछले सरकार का हवाला देते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि कांग्रेस के दौर में नकारात्मक माहौल बना था, लेकिन वर्ष-2014 के बाद देश में सकारात्मक बदलाव आया है। आज भारत का आम नागरिक ये कहता है कि “मोदी है तो मुमकिन है।” पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने कई बोल्ड डिसीजन लिये हैं। जम्मू – कश्मीर से धारा-370 हटाने की बात हो या तीन तलाक लागू कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाने की बात हो या फिर वक्फ बोर्ड कानून लाने जैसे बड़े निर्णय मोदी सरकार में हुए। वहीं, भारत को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दृष्टि से बड़े निर्णय हमारी सरकार में हुए हैं।

प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रो-एक्टिव रही है। दूसरे देशों में आपदा की स्थिति में भारतीयों की सुरक्षित वापसी कराई गई।कोविड-19 महामारी के समय स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कर करोड़ों नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। बीते एक दशक में हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता की है।

हमने Women-Led Development को आगे बढ़ाया है। महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर NDA में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर SHGs को प्रमोट करने तक… मोदी सरकार में महिलाओं और SC-ST-OBC सभी को मुख्यधारा से जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने हर समस्या का सामने से सामना किया है।

11 वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन

जब उरी की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा, और इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। पुलवामा की घटना घटी तक पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, और इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा…इसके बाद बालाकोट एयर-स्ट्राइक हुई।

इस बार जब पहलगाम की घटना घटी, तब उन्होंने मधुबनी, बिहार में कहा था कि तुम्हें कल्पना से भी परे जवाब दिया जाएगा, और #OperationSindoor के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। मोदी सरकार में पिछले 11 वर्षों में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय राजनीतिक संस्कृति को नया रूप दिया है। अतीत में, राजनीति अक्सर तुष्टीकरण से प्रेरित होती थी, जिसका उद्देश्य सत्ता को बनाए रखना होता था। मोदी सरकार जनता के नेतृत्व वाली सरकार है। पिछले वर्षों में, हमने पारदर्शिता लाई है और एक दूरदर्शी, भविष्योन्मुखी प्रशासन का निर्माण किया है।

चिनाब ब्रिज देश को समर्पित

1995 में, नरसिम्हा राव जी के समय में, चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था। अटल जी ने इसे ‘project of national importance’ घोषित किया और पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून, 2025 को देश को समर्पित किया।

समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर एक लंबी छलांग लेने को तैयार हैं।

हम गरीबी हटाओ का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है। आंकड़े इस बात का सबूत हैं…आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *