TheVoiceOfHind

शुभमन ने अहमदाबाद वनडे में ठोका शतक, गिल जीत ले गया दिल


शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है। भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया


Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने शतक लगाया। आपको जानकर खुशी होगी यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है। भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया इसके साथ ही अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं।

Read More: U19 World Cup भारतीय टीम ने रचा जीत का इतिहास

The Voice Of Hind- शुभमन ने अहमदाबाद वनडे में ठोका शतक, गिल जीत ले गया दिल

गिल के वनडे करियर का 7वां शतक

आपको बतादें कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक का आंकड़ा छू लिया है। भारतीय ओपनर ने 95 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया बताते चले कि यह शुभमन गिल के वनडे करियर का 7वां शतक है जिसमें गिल ने अब तक अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने 507 दिनों के बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाया है। पिछली बार उन्होंने 24 सितंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शतक लगाया था।

सबसे तेज 2500 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान सबसे तेजी से 2500 वनडे रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। गिल ने सिर्फ 50 पारियों में ये कारनामा किया है। हाशिम अमला को 2500 रन बनाने में 51 पारियां लगी थी। गिल 50 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा 2587 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

The Voice Of Hind- शुभमन ने अहमदाबाद वनडे में ठोका शतक, गिल जीत ले गया दिल

रोहित शर्मा जल्दी पवैलियन लौटे, फिर गिल-विराट ने संभाला मोर्चा

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। विराट कोहली 55 गेंदों पर 52 रन बनाकर पवैलियन लौटे, लेकिन शुभमन गिल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी को जारी रखा।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें