देश दुनिया

पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने गिनाई देश को 10 गारंटी

CM Arvind Kejriwal : लोकसभा चुनाव के दौरान जहां सभी पार्टि तैयारी के साथ मैदान में नजर आ रही थी, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी तैयारीयों के दौरान तिहाड़ जेल में बंद थे तब तक आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार का काम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल संभाल रही थी, इस दौरान आज सुनीता केजरीवाल जी ने दक्षिणी दिल्ली में चुनाव प्रचार किया। उस दौरान रोड-शो में आई लोगों में काफी भीड़ और उत्साह देखने को भी मिला। बतादें कि रोड शो के दौरान दिल्ली सुनीता केजरीवाल बोली- इस बार जेल का जवाब अपने वोट से देने जा रही है।

बताते चले कि दिल्ली के सीएम 39 दिन के बाद शुक्रवार यानि की (10 मई) की शाम को 6 बजकर 55 मिनट तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक की लिए अंतरिम जमानत दी है। इसके बाद अगले दिन यानि की 2 जून को उन्हें हर हाल दोबारा से सरेंडर करना होगा। 

Read More : लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, सीएम बोले- देश को तानाशाही से बचाना 

वहीं जेल से बाहार आने के बाद जनता के बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ नजर आ रहे है। इस दौरान केजरीवाल ने जनता के बीच देश में मोदी की गारंटी को लेकर चर्चा भी की इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यों को गिनाते हुए जमकर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए बोले- पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं।

CM केजरीवाल ने PM मोदी पर जमकर बोला हमला

तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए जनता को गिनाएं देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है।

Read More : अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, मान सीएम से तिहाड़ में मिलकर हुए दुखी 

  1. पीएम ने 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी थी, जो नहीं हुआ। 
  2.  पीएम ने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे, वह भी नहीं दिये। 
  3.  स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे।
  4.  2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी, यह भी नहीं हुआ।
  5.  नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई कम करने की बात कहीं, वो भी नही हुआ।

केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटियां

  •  मुफ्त बिजली की गांरटी
  • बेहतर शिक्षा की गारंटी
  •  मोहल्ला क्लिनिक और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे
  •  चीन से जमीन वापस लेने की गारंटी
  •  अग्निवीर योजना बंद कर, अग्निवीरों को पक्का करने की गांरटी
  •  किसानों के लिए गांरटी, स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक फसलों पर MSP निर्धारित 
  •  दिल्ली को पूर्ण राज्य की गारंटी
  •  बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी
  •  भ्रष्टाचार से मुक्ती की गारंटी
  •  व्यापारी को खुलकर व्यापार करने की गारंटी
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *